World Cancer day: 'कैंसर डे' पर आयुष्मान खुराना ने ताहिरा कश्यप के जज्बे को किया सलाम, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12094028

World Cancer day: 'कैंसर डे' पर आयुष्मान खुराना ने ताहिरा कश्यप के जज्बे को किया सलाम, कही ये बड़ी बात

Ayushmann Khurrana post: 'कैंसर डे' के मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपनी वाइफ ताहिरा कश्यप के जज्बे को सलाम किया है. एक्टर ने अपनी पत्नी की कई सारी तस्वीरें शेयर करके एक खास कैप्शन लिखा है.

World Cancer day: 'कैंसर डे' पर आयुष्मान खुराना ने ताहिरा कश्यप के जज्बे को किया सलाम, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली:Ayushmann Khurrana post: हर साल 4 फरवरी को दुनियाभर में 'कैंसर डे' मनाया जाता है. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है, जो सबका खींच रहा है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर ताहिरा की कई सारी तस्वीरें शेयर कर उनकी तारीफ की है.

  1. आयुष्मान खुराना ने शेयर किया पोस्ट
  2. ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं ताहिरा

आयुष्मान ने शेयर की फोटोज

खास तस्वीरों को शेयर करते हुए आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने ताहिरा को कैसे इंप्रेस किया था. अपने पोस्ट को शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा कि 'मैंने पंजाब यूनिवर्सरी के हट नंबर14 में चाय और समोसा खिलाकर इस लड़की को पटाया था.' 

ऐसे किया था प्रपोज

एक्टर ने ताहिर को उनके जीवन की नई पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. बता दें कि ताहिर कश्यप आज 'स्पोकेन फेस्ट' में अपना डेब्यू करने वाली हैं. इस खास मौके पर आयुष्मान ने अपनी बीवी का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें ऑल द बेस्ट विश किया है. उन्होंने लिखा कि 'मैं तुम्हारे दिल और जज्बे से बहुत प्यार करता हूं...'

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं ताहिरा कश्यप

साल 2018 में ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ था. इस बारे में खुद ताहिरा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. अब वह इस खतरनाक बीमारी से जंग जीत चुकी हैं. बता दें कि कैंसर डिटेक्ट होने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और काम से भी ब्रेक नहीं लिया न ही वह कभी हताश हुईं. 

इसे भी पढ़ें: Urmila Matondkar Birthday: इस फिल्म से सुपरस्टार बनीं थी उर्मिला मातोंडकर, फिर ऐसे बर्बाद हुआ एक्ट्रेस का करियर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;