बायकॉट ट्रेंड पर Prakash Jha ने खुलकर की बात, बोले- 'ऐसे तो पीएम मोदी की भी बायोपिक...'
Advertisement
trendingNow12111559

बायकॉट ट्रेंड पर Prakash Jha ने खुलकर की बात, बोले- 'ऐसे तो पीएम मोदी की भी बायोपिक...'

Prakash Jha: फिल्ममेकर प्रकाश झा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने बायकॉट ट्रेंड को लेकर अपनी राय रखी हैं...

बायकॉट ट्रेंड पर Prakash Jha ने खुलकर की बात, बोले- 'ऐसे तो पीएम मोदी की भी बायोपिक...'

नई दिल्ली:Prakash Jha: प्रकाश झा बॉलीवुड के पॉपुलर और सफल फिल्ममेकर में से एक हैं. प्रकाश झा लीग से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अब हाल ही में, प्रकाश झा ने बायकॉट ट्रेंड पर अपनी अपने विचार साझा किए हैं.

  1.  बायकॉट पर बोले प्रकाश झा
  2. फिल्म का कंटेंट होना चाहिए शानदार

कंटेंट से तय होती सफलता और असफलता

फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने कहा कि फिल्मों और शो का की सक्सेस उसके कंटेंट से तय होती है, न कि बायकॉट ट्रेंड से. हाल ही में, एक इंटरव्यू में प्रकाश झा ने बायकॉट ट्रेंड को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और शाहरुख खान की 'पठान' को लेकर भी बात की है.

ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क

फिल्ममेकर ने कहा, 'केवल 5 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो ट्रोल करते है. सोशल मीडिया वालों से डरने की क्या जरूरत है. लोग कहते हैं इस फिल्म का बायकॉट करें या शाहरुख खान की फिल्म का बायकॉट, लेकिन क्या हुआ? अगर कोई फिल्म अच्छी नहीं बनी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी नहीं चली न. पर मेरे हिसाब से विवेक ओबेरॉय की फिल्म बहुत अच्छी और जानकारीपूर्ण थी, लेकिन लोगों ने भी उसका समर्थन नहीं किया.'

12वीं फेल की तारीफ की

अच्छे कंटेंट की फिल्मों पर बात करते हुए प्रकाश झा ने विक्रांत मैसी स्टारर 12वीं फेल की खूब तारीफ की है. निर्देशक ने कहा कि विक्रांत मैसी की भूमिका खासतौर पर उन लोगों से सीधी जुड़ी है, जो कभी आईपीएस अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखते थे या उसके लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं, और देखिए फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें- Randhir Kapoor Birthday: राज कपूर के डर से रणधीर कपूर ने सालों छुपाया था बबीता से रिश्ता, फिर ऐसे सच्चाई आई थी सामने

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;