इलेक्टोरल बॉन्ड लिस्ट में शामिल नहीं अडानी ग्रुप, रिलायंस और टाटा, जानिए- टॉप दानदाताओं में किनका नाम?
Advertisement
trendingNow12156908

इलेक्टोरल बॉन्ड लिस्ट में शामिल नहीं अडानी ग्रुप, रिलायंस और टाटा, जानिए- टॉप दानदाताओं में किनका नाम?

Electoral Bond List Top Donors: ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, भारती एयरटेल, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जो टॉप खरीदारों में शामिल हैं.

इलेक्टोरल बॉन्ड लिस्ट में शामिल नहीं अडानी ग्रुप, रिलायंस और टाटा, जानिए- टॉप दानदाताओं में किनका नाम?

fallbackElectoral Bond List Top Donors: भारत के चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनावी बांड के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर दिए हैं. ऐसे में जिन कंपनियों और व्यक्तियों ने बांड खरीदे और इस प्रकार राजनीतिक दलों को दान दिया, उनमें देश के दो प्रमुख समूह अडानी ग्रुप और रिलायंस का नाम शामिल नहीं है.

  1. टॉप खरीदारों में भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस
  2. कंपनी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच के बाद खरीदे बांड

Electoral bonds list: टॉप दानदाता (रकम करोड़ में)

fallback

चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, टॉप खरीदारों में भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, डीएलएफ, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भी शामिल हैं.

Arcelormittal के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी निवास मित्तल को भी चुनावी बांड खरीदने के तहत एक व्यक्ति के रूप में दर्ज किया गया है.

ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, भारती एयरटेल, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड, अपोलो टायर्स, लक्ष्मी मित्तल, एडलवाइस, पीवीआर, केवेंटर, सुला वाइन, वेलस्पन और सन फार्मा अन्य कुछ टॉप खरीदार हैं.

ध्यान दें इन कंपनियों पर!
फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज, इसे पहले मार्टिन लॉटरी एजेंसीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इसके मालिक सैंटियागो मार्टिन हैं. यह एक लॉटरी कंपनी है जिसकी मार्च 2022 में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की गई थी. इसने दो अलग-अलग कंपनियों के तहत ₹1,350 करोड़ से अधिक के चुनावी बांड खरीदे थे.

हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग ने कई बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के अनुबंध हासिल किए हैं. इसने ₹966 करोड़ के बांड खरीदे. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Meil) एक गैस कंपनी है, जिसके मालिक पीपी रेड्डी के पास है.

मुंबई स्थित क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड ने ₹410 करोड़ के बांड खरीदे.

अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड ने ₹398 करोड़ मूल्य के बांड खरीदे, जबकि सुनील मित्तल की तीन कंपनियों ने मिलकर कुल ₹246 करोड़ मूल्य के बांड खरीदे.

स्टील मैग्नेट लक्ष्मी निवास मित्तल ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता के तहत ₹35 करोड़ मूल्य के बांड खरीदे.

जिन व्यक्तियों ने बांड खरीदे
लक्ष्मी निवास मित्तल, किरण मजूमदार शॉ, वरुण गुप्ता, बी के गोयनका, जैनेंद्र शाह और मोनिका के नाम से जाना जाने वाला एक व्यक्ति ECI द्वारा प्रकाशित सूची में कुछ खास नाम हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
नितिन अरोड़ा

लिखने के शौकीन हैं, पिछले 6 सालों से अधिक समय से मीडिया के कई अलग-अलग संस्थानों में काम कर चुके हैं और फिलहाल Zee News की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं. यहां जनरल न्यूज व नेशनल, इंटरनेशनल खबरों पर एक्सप...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;