पीएम मोदी का संदेशखाली को लेकर सीएम ममता और INDIA ब्लॉक पर हमला, कहा- 'देश गुस्से में है'
Advertisement
trendingNow12136107

पीएम मोदी का संदेशखाली को लेकर सीएम ममता और INDIA ब्लॉक पर हमला, कहा- 'देश गुस्से में है'

Narendra Modi on Sandeshkhali case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख शाहजहां से लेकर भर्ती अनियमितताओं तक पर ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. पीएम मोदी ने बंगाल से INDIA गठबंधन पर भी हमला बोला.

पीएम मोदी का संदेशखाली को लेकर सीएम ममता और INDIA ब्लॉक पर हमला, कहा- 'देश गुस्से में है'

Narendra Modi on Sandeshkhali case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संदेशखाली मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और INDIA गठबंधन दलों पर जमकर हमला बोला. संदेशखाली वो जगह है जहां कई महिलाओं ने दावा किया था कि तृणमूल के ताकतवर नेता शेख शाहजहां ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. वहीं, 50 दिनों तक फरार रहने के बाद गुरुवार को शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पीएम मोदी ने पहली बार 5 जनवरी से चल रहे संदेशखाली मुद्दे पर बात की है.

  1. संदेशखाली को लेकर पीएम मोदी का मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज
  2. मोदी ने कहा कि राजा राममोहन राय की आत्मा रो रही होगी

पीएम मोदी ने कहा, 'संदेशखाली की बहनों के साथ तृणमूल कांग्रेस ने क्या किया, यह देश देख रहा है. पूरा देश गुस्से में है. संदेशखाली में जो हुआ उससे राजा राम मोहन राय की आत्मा को बहुत दुख हुआ होगा...पार्टी टीएमसी नेता को बचा रही थी और बीजेपी नेताओं के सरकार पर दबाव बनाने के बाद कल पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा.'

'मां माटी मानुष का बिगुल फूंका'
'मां, माटी, मानुष' के नारे को लेकर तृणमूल पर हमला करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजा राममोहन राय की आत्मा, जहां भी होगी, बंगाल में महिलाओं की स्थिति देखकर रो रही होगी. पीएम मोदी ने कहा, 'तृणमूल के एक नेता ने सारी हदें पार कर दीं...जब संदेशखाली की माताओं और बहनों ने अपना विरोध तेज किया, ममता दीदी से मदद मांगी, तो बदले में उन्हें क्या मिला? दीदी और सरकार ने तृणमूल नेता को बचाने के लिए सब कुछ किया.'

मंच के पीछे की ओर मुड़ते हुए और मंच पर मौजूद भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, 'इन भाजपा नेताओं ने सरकार पर दबाव बनाया और आखिरकार कल बंगाल पुलिस आपकी ताकत के सामने झुक गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.'

मोदी ने कहा, 'यह TMC अपराधी TMC शासन में दो महीने से फरार था. कोई तो होगा जो उसे पनाह देता होगा. क्या आप इसे कभी माफ करेंगे? माताओं-बहनों के साथ जो हुआ उसका बदला नहीं लोगे?'

'शर्म करो'
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के लोग आज ममता दीदी से पूछ रहे हैं कि क्या कुछ लोगों के वोट उनके लिए इतने प्यारे हो गए हैं कि महिलाओं की पीड़ा का कोई मतलब नहीं है. कुछ तो शर्म करो.'

संदेशखाली को लेकर पीएम मोदी का मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज
मोदी ने कहा, INDIA ब्लॉक के नेताओं ने गांधी के तीन बंदरों की तरह अपनी आंखें, कान और मुंह बंद कर लिया है. पीएम मोदी ने कहा, 'वे पटना, बेंगलुरु, मुंबई और जहां कहीं भी बैठकें करते हैं. लेकिन कांग्रेस और वामपंथियों में बंगाल में तृणमूल सरकार पर सवाल उठाने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने संदेशखाली की ओर देखा तक नहीं.' मोदी ने कहा, 'और क्या आपने सुना कि कांग्रेस अध्यक्ष ने संदेशखाली पर कुछ कहा?'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
नितिन अरोड़ा

लिखने के शौकीन हैं, पिछले 6 सालों से अधिक समय से मीडिया के कई अलग-अलग संस्थानों में काम कर चुके हैं और फिलहाल Zee News की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं. यहां जनरल न्यूज व नेशनल, इंटरनेशनल खबरों पर एक्सप...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;