Advertisement
trendingPhotos2339978
photoDetails1hindi

जब अंधविश्वासी Govinda लोगों के लिए करने लगे थे भविष्यवाणी, पैसों के लिए सी ग्रेड फिल्में भी की साइन

Govinda: एक समय था जब गोविंदा हिंदी सिनेमा पर राज करते थे. लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर डूबता चला गया. अब पहलाज निहलानी ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.

 

गोविंदा का करियर

1/5
गोविंदा का करियर

90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं. हाल में ही फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने गोविंदा के करियर में आए डाउनफॉल को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. पहलाज ने बताया कि गोविंदा अंधविश्वासी हो गए थे. इंडस्ट्री के लोगों का उनके साथ काम करना काफी मुश्किल हो गया था.

अंधविश्वासी हो गए थे गोविंदा

2/5
अंधविश्वासी हो गए थे गोविंदा

एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में पहलाज निहलानी ने गोविंदा के करियर को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, 'गोविंदा धीरे-धीरे अंधविश्वासी होने लगे थे. वह दूसरों पर आसानी से विश्वास कर लेते थे. वह अजीब अजीब बातें करने लगे थे. कहते थे कि सेट पर झूमर गिरने वाला है...'

लोगों के लिए करने लगे थे भविष्यवाणी

3/5
लोगों के लिए करने लगे थे भविष्यवाणी

पहलाज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'एक टाइम पर तो वह वो भविष्यवाणी करने लगे थे. जैसे कादर खान डूबने वाले हैं. वो लोगों को कपड़े बदलने को कह देते थे. वो कुछ खास दिनों में कुछ खास काम करने से लोगों को मना करने लगे थे. इन सब चीजों ने उन्हें सुस्त और काफी मुश्किल भरा बना दिया था. ये सब चीजें ही उनके करियर के डाउनफॉल का कारण बन गईं.'

पहलाज निहलानी और गोविंदा थे अच्छे दोस्त

4/5
पहलाज निहलानी और गोविंदा थे अच्छे दोस्त

निहलानी ने कहा कि, 'हमारा बॉन्ड काफी अच्छा था, लेकिन उनके साथ काम करने को लेकर मैं तैयार नहीं हो पा रहा था. गोविंदा बिना सोचे बहुत सारी बी-ग्रेड... सी-ग्रेड फिल्में साइन करने लगे थे. एक समय में 5-6 फिल्मों में एक साथ काम करते थे, जो काफी परेशानीभरा था.'

सेट पर हमेशा लेट पहुंचते थे

5/5
सेट पर हमेशा लेट पहुंचते थे

पहलाज ने सेट पर उनके लेट लतीफ रवयै को लेकर भी खुलासा किया. प्रोड्यूसर ने कहा कि वह हर फिल्म के सेट पर लेट पहुंचते थे. किसी को नहीं पता होता था कि वह कहां हैं, और फिर आकर झूठ बोलते थे. उनका कहना था कि ये सब वह पैसे के लिए कर रहे हैं. मैंने उन्हें कहा था कि ये आपके करियर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने प्रोफेशन के खिलाफ कई चीजें की.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;