Brahmos missile Changes: ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ध्वनि की गति से तीन गुना अधिक गति से उड़ती है और 400 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर प्रहार कर सकती है. हालांकि, इसमें अब बदलाव होने जा रहा है.
ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जो ध्वनि की गति से तीन गुना अधिक गति से उड़ती है और 400 किलोमीटर दूर लक्ष्य पर हमला कर सकती है. भारत अब इस मिसाइल में 5 बड़े बदलाव करने जा रहा है.
1. 800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित रेंज वाले वर्जन का निर्माण चल रहा है.
2. पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले वेरिएंट का जल्द ही फिर से परीक्षण किया जाएगा और भारत के P75I कार्यक्रम में पनडुब्बियों पर यह एक सच्चाई बन जाएगी.
3. राफेल और अन्य लड़ाकू विमानों के लिए एक छोटा हल्का ब्रह्मोस विकसित किया जा रहा है
4. एक हाइपरसोनिक ब्रह्मोस पर भी काम चल रहा है, जो गति को अगले स्तर पर ले जाएगा.
5. भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें भी दी हैं. वियतनाम और मध्य पूर्वी देशों सहित कई दक्षिण पूर्व एशियाई देशों ने भी मिसाइल प्रणालियों में रुचि व्यक्त की है. ऐसे में मिसाइलों को जल्द बेचने की दिशा में योजना बनाई जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़