Advertisement
trendingPhotos2645200
photoDetails1hindi

Most Dangerous Guns: दुनिया की 3 सबसे खतरनाक बंदूकें, कुछ ही पलों में दुश्मन का कर देती हैं द एंड!

Most Dangerous Guns in world: दुनिया में एक से बढ़कर एक आधुनिक तकनीक वाले हथियार हैं. इन हथियारों को कई देशों की सेना भी इस्तेमाल करती है. कई ऐसी गन्स भी हैं, जिन्हें देखते ही दुश्मन के होश उड़ जाते हैं. चलिए, ऐसी ही तीन बंदूकों के बारे में जानते हैं. 

दुनिया में जंग चल रही

1/5
दुनिया में जंग चल रही

मिडिल ईस्ट समेत दुनिया कुछ हिस्सों में जंग चल रही है. युद्ध में सैनिक एक से एक घातक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज के इस हाईटेक जमाने में हथियार भी आधुनिक हो चले हैं.

 

खतरनाक बंदूकें

2/5
खतरनाक बंदूकें

दुनिया में बंदूकों का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है, जो बताता है कि विश्व में हिंसा भी बढ़ रही हैं. चलिए, जानते हैं कि दुनिया की 3 सबसे खतरनाक बंदूक कौनसी हैं?

 

AK-47 रायफल

3/5
AK-47 रायफल

AK-47 एक असॉल्ट राइफल है, जो सेमी-ऑटोमैटिक और फुल-ऑटोमैटिक मोड में फायर कर सकती है. AK-47 एक मिनट में लगभग 600 गोलियां फायर कर सकती है.

M16 बंदूक

4/5
M16 बंदूक

M16 भी एक असॉल्ट राइफल है, इसमें सेमी-ऑटोमैटिक और फुल-ऑटोमैटिक मोड हैं. M16 की सटीक टारगेट और हल्का वजन के लिए जानी जाती है.

एमपी 5 गन

5/5
एमपी 5 गन

Heckler & Koch MP5 एक सबमशीन गन है, जो निशाने की सटीकता और कॉम्पैक्ट डिजाइन के लिए फेमस हैं. इसमें कम रिकोइल और 9mm कैलिबर के गोले इस्तेमाल किए जाते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;