Shukra Gochar: ग्रहों का चलना गोचर कहलाता है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इसे राशि परिवर्तन कहा जाता है. प्रत्येक ग्रह एक अवधि में गोचर करते हैं. इसका प्रत्येक राशि पर प्रभाव पड़ता है.
सुख-समृद्धि देने वाले शुक्र ग्रह का 28 दिसंबर को रात 11.48 बजे गोचर होने वाला है. शुक्र ग्रह मकर से कुंभ राशि में गोचर करेंगे. जानिए शुक्र गोचर का क्या असर पड़ने वाला है.
शुक्र ग्रह का कुंभ राशि में गोचर मेष, कुंभ और तुला राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. शुक्र गोचर के दौरान इन तीन राशियों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
शुक्र गोचर की वजह से इन तीन राशियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में फायदा मिलेगा. धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होगी.
शुक्र गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए परेशानियां ला सकता है. इस समय वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. माता की सेहत का खास ध्यान रखें.
शुक्र गोचर मीन राशि के लोगों के लिए थोड़ा कष्टकारी हो सकता है. कारोबार में सावधानी बरतने की जरूरत है. दांपत्य जीवन में भी ध्यान रखें.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़