Ram Mandir Ayodhya LIVE Updates: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसे लेकर देश के करोड़ों लोगों में उत्साह है और लोग राम नाम के रस में डूबे हुए हैं. राम मंदिर ट्रस्ट भी समारोह को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Ram Mandir LIVE News: राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच राम मंदिर की सुरक्षा से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को हटा दिया है. सुरक्षा का जिम्मा अब यूपी पुलिस के कंधों पर है. यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ही राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेगी.
दरअसल, 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद से ही यहां पर CRPF तैनात की गई थी. इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकन अब राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी यूपी पुलिस की स्पेशल सिक्यॉरिटी फोर्स (SSF) तैनात रहेगी. यूपी पुलिस की स्पेशल फोर्स को पहले ही राम मंदिर की सुरक्षा करने की ट्रेनिंग दे दी गई है.