गाजा पर जुल्म के खिलाफ इजराइल में फूटा गुस्सा; रब्बियों ने खोली नेतन्याहू की पोल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2855852

गाजा पर जुल्म के खिलाफ इजराइल में फूटा गुस्सा; रब्बियों ने खोली नेतन्याहू की पोल

Rabbis Slam Israeli Brutality in Gaza: गाजा में इजराइली हमलों और मानवीय संकट पर दुनियाभर में विरोध के सुर बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अब यहूदी रब्बियों के संगठन ने भी सख्त बयान जारी किया है, इसका पुरजोर विरोध किया. रब्बियों ने खाद्य सामग्री, दवाएं और पानी तुरंत पहुंचाने की अपील की और जंग खत्म करने की बात कही.

 

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

Israeli Atrocities in Gaza: फिलिस्तीन पर इजराइली जुल्म के खिलाफ पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है. गाजा में जारी मानवीय संकट पर अब इजराइल के अपने ही धार्मिक नेता सवाल उठाने लगे हैं. कंजर्वेटिव यहूदी रब्बियों के अंतरराष्ट्रीय संगठन रब्बिनिकल असेंबली (RA) ने 25 जुलाई को एक बयान जारी कर इजराइली सरकार से अपील की है कि वह गाजा में फंसे लोगों तक खाद्य सामग्री, पानी और दवाएं पहुंचने दे. 

संगठन ने गाजा में बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि आम नागरिकों की मदद को मदद को तरजीह मिलनी चाहिए. रब्बियों ने कहा है, "हम मानते हैं कि यह संकट हमास की वजह से शुरू हुआ. 7 अक्टूबर को इजराइली इलाकों पर उसके क्रूर हमले इस जंग की शुरुआत बने. लेकिन इसके बाद इजराइली सेना के जरिये नागरिक क्षेत्रों में घुसना, मानवीय मदद को रोकना और सार्वजनिक ढांचे को सैन्य इस्तेमाल में लाना, गाजा के आम लोगों की जिंदगी को और खतरनाक बना रहा है."

यहूदी परंपरा का हवाला देकर दी नसीहत

रब्बिनिकल असेंबली ने यहूदी परंपरा का हवाला देते हुए कहा कि "धर्म हमें सिखाता है कि भूखों को खाना, बीमारों को दवा और प्यासों को पानी देने को सबसे पहले तरजीह देनी चाहिए. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र, इजराइली सरकार और अन्य एजेंसियों को सीमाओं पर रुकी सहायता सामग्री को तुरंत बांटना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंच सके."

रब्बियों ने शुक्रवार को हवाई रास्ते से खाद्य सामग्री पहुंचाने की योजना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रचनात्मक समाधानों को और बढ़ावा मिलना चाहिए. रब्बिनिकल असेंबली ने बयान में बंधक संकट को भी जल्द सुलझाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सियासी नेताओं को आम लोगों की तकलीफ को तरजीह देते हुए जंग खत्म करने की कोशिश तेज करनी चाहिए.

अमेरिका ने भी खींचे हाथ

यह अपील ऐसे वक्त में आई है जब गाजा युद्ध को लगभग दो साल होने को हैं लेकिन अभी तक कोई स्थायी हल नहीं निकल पाया है. इस बीच अमेरिका ने भी 24 जुलाई को सीजफायर पर बातचीत से खुद को अलग कर लिया. अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने बातचीत नाकाम होने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अब अमेरिका दूसरे विकल्पों पर विचार करेगा.

7 अक्टूबर 2023 से इजराइल लगातार गाजा में जमीनी और हवाई रास्ते से हमले कर रहा है. इजराइली हमलें में 59 हजार 500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे और औरतें शामिल हैं. यहूदी फौज के जुल्म की वजह से 43 हजार 965 लोग घायल हुए हैं, जबकि 11 हजार से ज्यादा लोग गायब है.गाजा में हमलों की वजह से 75 फीसदी से ज्यादा बुनियादी ढांचे तबाह बर्बाद हो चुके हैं. 

रब्बी कौन होते हैं?

बता दें कि रब्बी यहूदी धर्म में एक धार्मिक गुरु और शिक्षक माने जाते हैं. वे यहूदी धर्मग्रंथों का गहरा अध्ययन करते हैं और धार्मिक रस्मों के साथ-साथ अपने समुदाय की हर मोर्च पर रहनुमाई करते हैं. इसलिए इजराइल में सरकार से लेकर आमो खास तक रब्बियों की बातों को गंभीरता से लेते हैं और उस पर अमल करते हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में पुलिसिया एक्शन से बांग्ला मुस्लिमों में दहशत; 400 से ज्यादा लोग गांव जाने को मजबूर

 

Trending news

;