Meerut: मेरठ की जाकिर कॉलोनी की चौकी में इफ्तार कराना भारी पड़ गया है. एसएसपी ने एक्शन लिया है और मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Meerut: उत्तर प्रदेश में मेरठ के लोहिया नगर थाना इलाके का एक वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि चौकी के अंदर ही इफ्तार पार्टी कराई गई थी, जिसके बाद यह एक्शन हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया और फिर एक्शन हुआ है. इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. बता दें, चौकी या पुलिस स्टेशन में ऐसा कोई प्रोग्राम करना नियमों के खिलाफ है.
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो 17 मार्च का है. चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप ने चौकी के अंदर इफ्तार पार्टी रखी थी. जिसमें इंस्पेक्टर विष्णु कुमार समेत चौकी का पूरा स्टाफ शामिल हुआ था. अब इस मामले में एक्शन हुआ है और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है.
चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र प्रताप की इस इफ्तार पार्टी में चौकी के स्टाफ के अलावा बाहरी लोग भी शामिल हुए थे. पुलिस स्टाफ ने ही महमानों के लिए कुर्सियां लगवाईं और खास इंतेजामात किए गए. इफ्तार के दौरान का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया.
An Iftar party at Meerut’s Zakir Colony police outpost backfired— the in-charge got suspended, and an investigation is on pic.twitter.com/mghz7uNsI6
— Sami Siddiqui (@siddiquisami23) March 26, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस स्टाफ साथ कुछ लोग कुर्सियों पर बैठे हैं और इफ्तार का इंतेजार कर रहे हैं. उनके सामने खाना लगा हुआ है. इस मामले को लेकर एसएसपी का कहना है कि इस तरह के चौकियों या पुलिस स्टेशन प्रोग्राम कराना नियमों के खिलाफ है. पुलिस चौकी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है न कि व्यक्तिगत आयोजन के लिए. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच बिठाई गई है. बता दें, रमजान का महीना चल रहा है और चंद रोजे ही बाकि रह गए हैं. 30 या फिर 31 में ईद हो सकती है.
मुस्लिम माइनॉरिटी से जुड़ी ऐसी खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam