केंद्र ही नहीं राज्य सरकारें भी निवेश के लिए अरब मुल्कों को दे रही न्यौता; MP CM ने किया UAE का दौरा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2841685

केंद्र ही नहीं राज्य सरकारें भी निवेश के लिए अरब मुल्कों को दे रही न्यौता; MP CM ने किया UAE का दौरा

MP CM Dubai Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने दो दिवसीय दुबई दौरे से वापस लौट आए हैं. इस दौरे को उन्होंने हर लिहाज से सफल बताया है. उनके इस दौरे का मकसद मध्य प्रदेश को वैश्विक व्यापार से जोड़ना और इंवेस्टर्स को आकर्षित करना. जाफ्जा के सीओओ अब्दुल्ला अल हाश्मी ने सीएम मोहन यादव के साथ मुलाकात को काफी शानदार बताया.

 

दुबई में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
दुबई में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

Madhya Pradesh News Today: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिनों दो दिवसीय दौरे पर दुबई दौरे पर पहुंचे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुबई दौरे को हर लिहाज से कामयाब बताया है. उन्होंने बताया कि 13 से 15 जुलाई को दुबई दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण बिजनेस मीटिंग हुई. सीएम मोहन यादव के इस दौरे का मकसद मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट के लिए आकर्षित करना और प्रदेश को आलमी कारोबार से जोड़ना है.

अपने दो दिवसी दौरे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुबई में भारतीय मूल के लोगों इन्वेस्टर्स, सरकारी अधिकारियों के प्रति आभार जताया. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई की ताकत को पहचाना है. मोहन यादव ने कहा, "साल 2015 से प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई के जरिये दुनिया में व्यापार के लिए एक नया दरवाजा खोला है. इस विकास यात्रा को इस भावना के साथ डिजाइन किया गया है, जो हमें एक मजबूत नींव बनाने में मदद करेगी." 

दूसरी तरफ जेबेल अली फ्री जोन अथॉरिटी (जाफ्जा) और पार्क्स एंड जोन के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) अब्दुल्ला अल हाश्मी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ अपनी मुलाकात को शानदार बताया है. उन्होंने कहा कि यूनाइटेड अरब अमीरात और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए वे बहुत ही उत्सुक और उत्साहित हैं. अल हाश्मी ने इस बात पर जोर दिया कि डीपी वर्ल्ड (जाफ्जा की मूल कंपनी) भारत में अपना विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

अल हाश्मी ने कहा, "यह बैठक हर लिहाज से बहुत ही फायदेमंद रही है. इस बैठक में हमने संयुक्त सहयोग के कई क्षेत्रों पर चर्चा की." उन्होंने 'भारत मार्ट'प्रोजेक्ट के उद्घाटन को लेकर उत्साहित दिखे. जाफ्जा के सीओओ ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर वह काफी उत्सुक हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अल हाश्मी ने कहा, "हम मध्य प्रदेश की सभी कंपनियों का भारत मार्ट में जगह लेने के लिए स्वागत करते हैं, जिसका निर्माण 2026 की चौथी तिमाही तक पूरा होने वाला है." यह प्रोजेक्ट भारतीय कारोबार को दुबई में एक मजबूत मंच प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें: सरकार ने नहीं केरला के मुफ़्ती ने रुकवाई यमन में निमिषा प्रिया की फांसी

 

Trending news

;