UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्श ने टीचर और छात्रा के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Banda News Today: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने टीचर और छात्रा के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. यहां एक निजी स्कूल चलाने वाला मुस्लिम नौजवान अपनी ही कक्षा आठ की एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर 24 घंटे के भीतर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही नाबालिग छात्रा को भी सकुशल बरामद कर लिया है. टीचर और नाबालिग छात्रा के संबंधों की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. फरहान नाम का एक मुस्लिम नौजवान, जो वहां एक निजी विद्यालय का संचालन कर रहा था, उसी विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 8 की एक दूसरे समुदाय की छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. जब बच्ची देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो चिंतित परिजन पहले स्कूल पहुंचे.
पीड़ित परिजनों को स्कूल में बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद में वह आनन फानन में फौरन पुलिस स्टेशन पहुंच और लिखित में शिकायत दर्ज कराई. परिजनों की शिकायत मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर महज 24 घंटे के भीतर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी टीचर के चंगुल से नाबालिग छात्रा को महफूज ढंग से बरामद कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त फरहान को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं, बरामद की गई नाबालिग छात्रा को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, ताकि उसे उचित सहायता और परामर्श मिल सके.