A Bottle of Hope in Gaza: इजराइल की नाकाबंदी से जूझ रहे गाजा में खाने की किल्लत के बीच मिस्र, लीबिया, अल्जीरिया और मोरक्को के कार्यकर्ताओं ने 'बॉटल ऑफ होप' मुहिम शुरू की है. इसमें खाने से भरी बॉटल समंदर में बहाकर गाजा भेजी जा रही हैं. जब यह बॉटल गाजा के एक मजलूम को मिली तो वह खुशी से उछल पड़े. जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.
Trending Photos
Gaza Viral Video: गाजा में बेगुनाह और निहत्थे फिलिस्तीनियों के नरसंहार को लेकर इजराइल के खिलाफ पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है. इजराइल ने कई महीनों से पूरे फिलिस्तीनी का नाकाबंदी कर दी है, जिससे यहां मानवीय सहायता नहीं पहुंच पा रही है. इस वजह से पूरे फिलिस्तीनी में खाने पीने की किल्लत हो गई है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 जुलाई 2025 तक भुखमरी और कुपोषण से 122 लोगों की मौत हो चुकी है.
इजराइली फौज दूसरे देशों से जाने वाली मानवीय सहायता को गाजा तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं. इसके बाद कई अरब देशों के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए प्रतीकात्मक तौर पर खास पहल शुरू की है, जिसका नाम'A Bottle of Hope' दिया है. इस पहल के तहत वे समंदर के रास्ते खाने की चीजें पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें प्लास्टिक की मजबूत बंद बोतलों में खाना भरकर उन्हें समंदर में बहाया जा रहा है, ताकि वो बहते-बहते गाजा के मजलूमों तक पहुंच जाएं.
अच्छी नियत से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के जरिये की गई यह मदद अब गाजा के मजलूमों तक पहुंचने लगी है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें देखा जा सकता है कि समंदर में एक बॉटल तैरती हुई दिखाई पड़ती है, जिसे एक बच्चा और फिर नौजवान शख्स बाहर निकालते हैं. इस बॉटल में खाने की कोई चीज होती है, जिसे देखकर दोनों बहुत खुश होते हैं.
दुनियां भर से लोग बोतल में खाने की चीजें समंदर में फेंक रहे थे
जो कि अब गाज़ा पट्टी के लोगों तक धीरे धीरे पहुंच रहीं हैं pic.twitter.com/Z8ZDCYtNwz
— Zubair (@Zubair99778) July 28, 2025
बॉटल को फिलिस्तीनी नौजवान काटता है, जिसमें अनाज के साथ कागज पर लिखा एक नोट्स मिलता है, जिसमें अरबी एक खास संदेश लिखा है. इस नोट्स में लिखा गया है, "मिस्र से गाजा तक." इसमें भेजने वाले ने फिलिस्तीनियों के लिए दुआ करते हुए लिखा, "हम दुआ करते हैं कि अल्लाह तुम पर रहमत बरसाए और तुम सबकी मुश्किलें आसान करे." गाजा का नौजवान इस तोहफे को पाकर काफी खुश होता है और मिस्त्र की तरफ इशारा करते हुए मदद करने वालों का शुक्रिया अदा करता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. भारत के दक्षिणपंथी विचारधारा वाले हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए लोग मुसलमानों की मदद पर काफी नाराज दिखाई पड़ रहे हैं. जबकि बड़ी संख्या में लोग मदद करने वालों का तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को 'Free Gaza' के नाम से पोस्ट किया गया है. इसमें आगे अरबी में लिखा है, "देखो मुझे क्या मिला."
बता दें, यह पहल मिस्र, लीबिया, अल्जीरिया और मोरक्को जैसे देशों के लोगों ने हाल ही में शुरू की है. इसे एक आखिरी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि दुनिया भर की चुप्पी और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते गाजा तक किसी भी तरह की मदद पहुंचाना लगभग नामुमकिन हो गया है. इजराइल की क्रूरता सख्त नीतियों की वजह से वहां राहत सामग्री भेजने पर पूरी तरह रोक लगी हुई है.
इस मुहिम में लोग खाली पानी की एक या दो लीटर की बॉटल में चावल, दाल या अन्य सूखे खाने की चीजें भरते हैं, फिर उन्हें अच्छी तरह बंद करके भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) के किनारे पानी में डाल देते हैं. इन बॉटल्स को मिस्र, लीबिया, ट्यूनीशिया, अल्जीरिया या मोरक्को से समंदर में डाल देते हैं. उम्मीद की जाती है कि समंदर की लहरें इन्हें गाजा के तट तक ले जाएंगी. इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी यह कोशिश काफी हदतक कामयाब होती हुई दिखाई पड़ रही है.