GAZA SITUATION: गाजा में सैन्य अभियान के तहत इजरायल ने हमलें को बढ़ा दिए हैं. गाजा सिविल डिफेंस ने शनिवार को बताया है कि इजरायली हमले में 48 फिलिस्तिनियों की मौत हुई है, जबकि गाज़ा की गवर्नमेंट मीडिया ऑफिस ने बताया है कि इज़रायली हमलों में 200 से ज्यादा फिलीस्तीनियों की मौत हुई है.
Trending Photos
GAZA SITUATION: गाजा में इजरायली कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायली हमले और नाकेबंदी के वजह से गाजा के हालात दिन पर दिन खराब हो रहे हैं. शनिवार को गाजा के सिविल डिफेंस ने बताया हैं कि इजरायल ने गाजा पट्टी को निशाना बनाकर हमले किए हैं, जिसमें तकरीबन 64 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई हैं.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी को शनिवार को सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसाल ने बताया हैं कि इजरायली हमले तब किए गए, जब गाजा सिटी के पूर्वी इलाके शुजायिया में लोग अपने घरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. इजरायल ने फिलीस्तीनियों के एक ग्रूप पर इजरायली तोपखाने की गोलाबारी की, जिसमें सात नौजवानों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं.
इसका साथ ही बसाल ने बताया कि गाजा सिटी के पश्चिम इलाके में हुए हमलो के बारे में भी बताया. इजरायली सेना ने सालाह अल-दीन स्कूल के गेट पर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में चार लोग की मौत हो गई, जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल थे. यह स्कूल विस्थापित परिवारों के लिए सेल्टर के लिए इस्तेमाल हो रहा था. इसके अलावा शहर के उत्तर में एक आवासीय अपार्टमेंट पर भी हमले हुए, जिसमें पांचवां व्यक्ति मारा गया है.
मानवीय सहायता गोदाम पर हमले
गाज़ा सिविल डिफेंस प्रवक्ता के मुताबिक फिलीस्तीनी ग्रूप पर हुए हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए, जबकि देइर अल-बलाह शहर के एक गोदाम पर हुए इजरायली हवाई हमले में नौ लोग मारे गए हैं. गाजा सरकार ने गोदाम पर हुए हमले की निंदा की है, क्योंकि इस गोदाम को मानवीय सहायता के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. गाजा सरकार ने इसे गाजा पट्टी में कब्जे करने के बाद अपनाई गई योजनाबद्ध भुखमरी नीति की गंभीर और लगातार बढ़ती हुई कार्रवाई बताया है.
हमले सैन्य अभियान के तहत
बसाल ने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में 13 और लोग मारे गए, जबकि उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया, बैत लाहिया और बैत हनून में 19 लोग मारे गए हैं. इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार की देर रात बयान में कहा, "बीते दिन IDF ने गाजा पट्टी के कुछ इलाकों में सैन्य अभियान के तहत व्यापक हमले और सैनिकों की तैनाती शुरू की है."
48 घंटे में 200 की मौत
गाज़ा की गवर्नमेंट मीडिया ऑफिस ने कहा हैं कि बीते 48 घंटों में इज़रायली हमलों में 200 से ज्यादा फिलीस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 1,000 से ज्याद इमारते और आवासीय इकाइयाँ तहस-नहस हो चुकी है. इसके अलावा 140 लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. इज़रायली सेना ने जानबूझकर एंबुलेंस और सिविल डिफेंस कर्मियों को उत्तरी गाज़ा में बमबारी वाले इलाकों तक पहुँचने से रोक रखा है.