इस मुस्लिम मुल्क ने भारत विरोध में कभी दिया था बयान; मोदी ने दी 50 मिलियन डॉलर की मदद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2754323

इस मुस्लिम मुल्क ने भारत विरोध में कभी दिया था बयान; मोदी ने दी 50 मिलियन डॉलर की मदद

India Maldives Relations: मालदीव के 'इंडिया आउट' कैंपेन और भारत विरोधी रवैये के बावजूद भारत सरकार ने मालदीव को 50 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद दी. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

इस मुस्लिम मुल्क ने भारत विरोध में कभी दिया था बयान; मोदी ने दी 50 मिलियन डॉलर की मदद

India Maldives Relations: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ो द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में 'इंडिया आउट' कैंपन शुरू करने और भारत विरोधी रुख अपनाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव स्पष्ट दिखाई देने लगा था. इसके बावजूद भारत सरकार ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए मालदीव को 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 415 करोड़ रुपये) की मदद दी है.

मालदीव के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्ला खलील ने 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद के लिए भारत सरकार और विदेश मंत्री एस. जयशंकर का आभार जताया. उन्होंने मालदीव और भारत के बीच गहरी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि यह सहायता हमारी आर्थिक मजबूती में सहयोग देगी. मालदीव के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्ला खलील ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और भारत सरकार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मालदीव को 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल को रोलओवर करके महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान की."

भारत के मदद से खुश है मालदीव
उन्होंने आगे कहा, "यह समय पर दी गई सहायता मालदीव और भारत के बीच गहरी दोस्ती को दर्शाती है और आर्थिक मजबूती के लिए सरकार के वित्तीय सुधारों को लागू करने के प्रयासों में सहयोग देगी." मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने बीते साल सितंबर में बताया था कि भारत ने मालदीव सरकार के अनुरोध पर 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल को एक और साल के लिए बढ़ाकर बजटीय सहायता दी है.

साल 2023 में भारत के दौरे पर आए थे मालदीव के राष्ट्रपति
गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बीते साल अक्टूबर में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर पांच दिवसीय भारत यात्रा पर आए थे. नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली यात्रा थी. मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत की वित्तीय सहायता के लिए आभार जताया था. मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा था, "यात्रा का एक महत्वपूर्ण परिणाम 'व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए विजन' को अपनाना था, जो मुख्तलिफ क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेगा." दोनों देशों ने वर्चुअल उद्घाटन भी किया और समझौतों का आदान-प्रदान किया"

भारत का जताया अभार
बयान में कहा गया था, "राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत की वित्तीय सहायता के लिए आभार व्यक्त किया, जिसमें इस साल मई और सितंबर में टी-बिलों को मालदीव के लिए बिना ब्याज के एक अतिरिक्त वर्ष के लिए आगे बढ़ाना और द्विपक्षीय मुद्रा स्वैप समझौते के तहत 30 अरब रुपये से 400 मिलियन डॉलर तक का अतिरिक्त समर्थन शामिल है. उन्होंने भारत को उसके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया."

Trending news

;