UAE में परिवार संग बसने का सुनहरा मौका; बस इतने फीस में मिलेगा गोल्डन वीजा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2830310

UAE में परिवार संग बसने का सुनहरा मौका; बस इतने फीस में मिलेगा गोल्डन वीजा

UAE Citizenship for Indian: संयुक्त अरब अमीरात ने भारत और बांग्लादेश के नागरिकों के लिए नया नॉमिनेशन बेस्ड गोल्डन वीजा प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत अब महज कुछ लाख रुपये की फीस देकर जिंदगी भर यूएई में रिहायश, काम और कारोबार कर सकेंगे.

 

दुबई (फाइल फोटो)
दुबई (फाइल फोटो)

UAE Golden Visa: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हालिया कुछ सालों में मिडिल ईस्ट के दूसरे मुल्कों के मुकाबले तरक्की के नए आयाम स्थापित किए हैं. यही वजह है कि दुनियाभर के लोगों के लिए यूएई आकर्षण का केंद्र बनकर उभरा है और सभी के लिए अपने दरवाजे खोले हैं. इस साल दुनिया के 9500 से ज्यादा नामचीन बिजनेसमैन और अमीरों ने यूएई को स्थायी ठिकाना बनाने की लाइन में लगे हैं.

इसी कड़ी में अब यूएई ने अमीरों को रिझाने के लिए एक और प्लान बनाया है. इसके तहत संयुक्त अरब अमीरात ने नया नॉमिनेशन बेस्ड गोल्डन वीजा प्रोग्राम शुरू किया है. इसमें विदेशी नागरिकों को, जिसमें भारत भी शामिल है, एक निश्चित फीस भरकर जिंदगी भर यूएई में रह सकते हैं. इस नए गोल्डन वीजा प्रोग्राम के आने से विदेशी नागरिकों के लिए यूएई में बसना अब पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा.

इससे पहले 10 साल के रिन्यूएबल रेजीडेंसी वीजा के लिए यूएई में 2 मिलियन एईडी ( करीब 4.7 करोड़ रुपये) का यहां के स्थानीय रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करना होता है. फिलहाल गोल्डन वीजा प्रोग्राम को लेकर यूएई की सरकार ने कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस गोल्डन वीजा की फीस करीब एक लाख एईडी (संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) या भारतीय रुपयों में 23.3 लाख रुपये निर्धारित किया गया है. हालांकि, इसे हासिल करने के लिए पहले की तरह यहां की स्थानीय प्रॉपर्टी में भी कोई इन्वेस्ट नहीं करना होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इसे पायलट फेस में भारत और बांग्लादेश के नागरिकों के लिए शुरू किया जाएगा. शुरुआती तीन महीनों में 5 हजार से अधिक अप्लीकेशन आने की संभावनाएं हैं. यूएई सरकार ने गोल्डन वीजा प्रोग्राम के लिए रायद ग्रुप को चुना है. रायद ग्रुप की एक्सपर्ट टीम गोल्डन वीजा प्रोग्राम की पात्रता निर्धारित करने के लिए प्रोफाइल का जांच पड़ताल करेगी. इसके बाद सभी अप्लीकेशन को अप्रूवल के लिए यूएई सरकार के पास भेजा जाएगा.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डन वीजा प्रोग्राम की खास बात यह है कि आपको दुबई जाने की जरुरत नहीं होगी. इसके लिए अप्लीकेशन भारत और बांग्लादेश में मौजूद वीएएससीओ सेंटर्स (वीजा कंसीयज सर्विस कंपनी) और रायद ग्रुप के ऑफिस के जरिए किया जा सकता है.

रिपोर्ट में बताया गया कि लाइफटाइम गोल्डन वीजा की खास बात यह है कि आवेदक अपनी फैमिली को भी दुबई ला सकता है. साथ ही घरेलू मदद के लिए स्टाफ का अपॉइंटमेंट भी कर सकता है. इसके अलावा आवेदनकर्ता यूएई में नौकरी या खुद का कारोबार भी चला सकता है.

ये भी पढ़ें: UP: 'गाय के सबसे बड़े कातिल मोदी-योगी'; बीफ एक्सपोर्ट पर सपा सांसद का बड़ा आरोप

Trending news

;