गाजा में IDF कर रही है युद्ध अपराध; अमेरिकी सैनिक ने बताया रुह कंपा देने वाला हाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2855907

गाजा में IDF कर रही है युद्ध अपराध; अमेरिकी सैनिक ने बताया रुह कंपा देने वाला हाल

Gaza War Update: एक पूर्व अमेरिकन सैनिक, जिन्होंने गाजा में GHF संगठन के साथ मानवीय सहायता वितरण का काम किया है. उन्होंने इजरायल पर एक गंभीर इल्ज़ाम लगाया है. उन्होंने कहा कि इजरायली सैनिक गाजा में युद्ध अपराध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी आँखों से देखा है कि मानवीय सहायता लेने आए लोगों पर इजरयाली सैनिक गोलीबारी करते हैं और टैंको से हमले करते हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

गाजा में IDF कर रही है युद्ध अपराध; अमेरिकी सैनिक ने बताया रुह कंपा देने वाला हाल

Gaza War Update: गाजा में भूखे लोग एक-एक दाने के लिए मोहताज हैं. गाजा के लोग एक साथ भूख और इजरायली हमले को बर्दाश्त कर रहे हैं. आए दिन खबरे आती है कि गाजा में मानवीय सहायता केंद्रों पर इजरायली फौज ने निहत्थे और भूखे लोगों पर गोलीबारी की है. इस क्रूरता का खुलासा एक पूर्व अमेरिका सैनिक ने किया है. वह गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन GHF में एक कार्यकर्ता के तौर पर काम कर चुके हैं. यह संगठन गाजा में इजरायल और अमेरिका के समर्थन से मानवीय सहायता वितरित करती है. 

गाजा में मानवीय सहायता लेने आए लोगों पर इजरायली हमले का चश्मदीद एक अमेरिकी सैनिक ने मीडिया के सामने बड़ा खुलासा किया है. पूर्व अमेरिकी सैनिक एंथनी एगुइलर ने बताया है कि गाजा में इजरायल युद्ध अपराध कर रहा है. उन्होंने अपने आँखों से देखा है कि इजरायली सैनिक किस क्रूरता के साथ मानवीय सहायता के लिए आए लोगों पर गोलीबारी करती है. उन्होंने इन घटनाओं को युद्ध अपराध बताया है. 

इजरायली सैनिकों के साथ अमेरिकन ठेकेदार भी हिंसा में हैं शामिल!
एंथनी एगुइलर गंभीर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने इज़राइली सैनिकों और अमेरिकी ठेकेदारों को मानवीय सहायता वितरण स्थलों पर भूखे लोगों पर गोला-बारूद, तोपखाने, मोर्टार के राउंड और टैंक का इस्तेमाल करते देखा है. बता दें कि गाजा में मानवीय सहायता वितरण करने वाले संगठन (GHF) में अमेरिकन ठेकेदार भी हैं. 

आम लोगों के खिलाफ इतनी हिंसा नहीं देखा-पूर्व अमेरिकी सैनिक
पूर्व अमेरिकी सैनिक एंथनी एगुइलर ने कहा कि वह अपने पूरे करियर में कभी भी आम लोगों के खिलाफ इतनी क्रूरता और अंधाधुंध हमले नहीं देखा है.

इजरायली सैनिक ने खुद कबूला जुर्म
इससे पहले इजरायली सैनिक ने खुद इस जुर्म को कबूल किया था कि उन्हें मानवीय सहायता लेने आए लोगों पर गोलीबारी करने का आदेश मिला था. इस कबूलनामे को इजरायल का ही एक अखबर हारेत्ज़ ने प्रकाशित किया था.

Trending news

;