इजराइली बमबारी से दहला उत्तरी गाजा; हमास इंटेलिजेंस चीफ की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2855690

इजराइली बमबारी से दहला उत्तरी गाजा; हमास इंटेलिजेंस चीफ की दर्दनाक मौत

War on Gaza: इजरायली सेना ने दावा किया है कि इजरायली बमबारी में हमास के उंटर-इंटेलिजेंस के चीफ की मौत हो गई है. इस इंटेलिजेंस विंग की जिम्मेदारी हमास के बड़े अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

इजराइली बमबारी से दहला उत्तरी गाजा; हमास इंटेलिजेंस चीफ की दर्दनाक मौत

War on Gaza: एक तरफ गाजा में सीजफायर और इजरायली बंदियों की रिहाई के लिए सीजफायर की कोशिशें की जा रही हैं. वहीं, दूसरी ओर इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इसी कड़ी में इजरायली सेना ने एक बड़ा दावा किया है. इजरायली सेना का दावा है कि उन्होंने गाजा में हमास के काउंटर-इंटेलिजेंस के चीफ को मार गिराया है. 

इज़रायली सेना (IDF) ने कहा है कि उत्तरी गाजा पट्टी में बीते बुधवार को एक हमले में हमास के काउंटर-इंटेलिजेंस निदेशालय के चीफ अमजद मोहम्मद हसन शायर को मार गिराया गया है. IDF ने बीते शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. इज़रायली सेना के मुताबिक हमास के काउंटर इंटेलिजेंस विंग पर गाजा में इजरायली जासूसी को विफल करने और हमास के बड़े अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. 

इजरायली सेना ने बताया कि बीते गुरुवार को इज़रायली वायु सेना के जरिए गाजा पट्टी में दर्जनों जगहों पर बम बरसाए गए. फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी WAFA ने बताया कि इज़रायल की लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को गाजा शहर में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर बम गिराए हैं. इन हमलों में कम से कम पाँच फ़िलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए.

वहीं, हमास के लड़ाके इजरायली सेना पर हमले कर रहे हैं. इन हमलों में इजरायल के जवानों की मौत भी हो रही है. ध्यान देने वाली बात यह है कि हमास के लड़ाके इजरायली सेना पर हमले करते हुए वीडियो भी बनाते हैं. इन वीडियो में हमास के लड़ाके रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटकों से इजरायली सैनिकों, टैंकों और उनके वाहनों पर हमले करते दिख रहे हैं. इससे साफ हो गया है कि इजरायली सेना गाजा से हमास को खत्म करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. 

गौरतलब है कि गाजा में इजरायल के पैदल सैनिक हमले जारी रखे हुए हैं. खास कर उत्तरी गाजा पट्टी के बेत हनून, जबालिया और गाजा शहर के दाराज तुफ़ाह क्षेत्रों में इजरायली सेना का अभियान जारी है. 

Trending news

;