गाजा के इन क्षेत्रों में इजरायल ने मचाया कहर, पहले धमकी दी फिर घरों पर गिराए बम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2842141

गाजा के इन क्षेत्रों में इजरायल ने मचाया कहर, पहले धमकी दी फिर घरों पर गिराए बम

Gaza War News: गाजा में एक बार फिर इजरायली सेना ने क्रूरता दिखाई है. IDF ने हाल ही में उत्तरी गाजा के लगभग 16 इलाके को तत्काल खाली करने का आदेश दिया था. इसी कड़ी में बीत मंगलवार को उत्तरी गाजा के कई इलाकों में IDF ने भीषण हवाई हमला किया है, जिसमें लगभग 61 गाजावासियों की मौत हो गई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

गाजा के इन क्षेत्रों में इजरायल ने मचाया कहर, पहले धमकी दी फिर घरों पर गिराए बम

Gaza War News: गाजा में इजरायली सेना ने भीषण हमला किया है. इस हमले में लगभग 61 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में कुछ मानवीय सहायता ले रहे लोग भी शामिल हैं. वहीं, संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRW) ने गाजा में भुखमरी बढ़ने की चेतावनी दी है, क्योंकि इजराली सेना के जरिए गाजा में मानवीय सहायता की राह में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है. 

गाजा के डॉक्टरों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बीते मंगलवार को IDF ने उत्तरी गाजा में शाती शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए, जिसमें लगभग 23 गाजवासियों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए. साथ ही दक्षिणी गाजा में, मानवीय सहायता ले रहे दो महिलाओं की मौत हो गई. दरअसल, इजरायल और अमेरिका समर्थित  ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (JHF) के जरिए दक्षिणी गाजा के राफा इलाके में मानवीय सहायता केंद्र पर दो महिलाओं की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.

अमेरिका और इजरायल समर्थित JHF, जो गाजा में मानवीय सहायता वितरण करने का काम करता है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक JHF पिछले मई महीने के अंत से गाजा में यह काम करना कर रहा है, मई महीने से लेकर अबतक गाजा में सहायता प्राप्त करने की कोशिश में कम से कम 875 लोग मारे गए हैं. फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा ने कहा था कि उनकी टीमों ने मंगलवार की सुबह से लगभग 18 लोगों की लाश और दर्जनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 

गौरतललब है कि इज़राइली सेना ने उत्तरी गाज़ा के 16 इलाकों में रहने वाले फ़िलिस्तीनियों को तुरंत चिंहित क्षेत्रों को खाली करने का आदेश दिया था. फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा के मुताबिक मंगलवार को ज्यादातर लोग उत्तरी गाजा में इजरायली हवाई हमले से मारे गए. इन हमलों से उत्तरी गाजा से लोग प्लायन कर रहे हैं. गाजावासी अपनी कारों और गधों का इस्तेमाल करके उत्तरी गाजा के उन क्षेत्रों को खाली कर रहे हैं, जिन क्षेत्रों को इजरायली सेना ने खाली करने का आदेश दिया था.  को खाली कर रहे हैं

Trending news

;