Israel Hamas Ceasefire deal: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर होने की संभावनाए बढ़ गई है. इजरायल ने सीजफायर से जुड़ी वार्ता के लिए अपना एक डेलिगेशन कतर भेज दिया है. आइए इस खबर में जानते हैं कि हमास-इजरायल सीजफायर प्रस्ताव में किन-किन शर्तों का जिक्र है!
Trending Photos
Israel Hamas Ceasefire deal: इजरायल लगभग 20 महीने से गाजा में बमबारी कर रहा है. इन हमलों में 60 हजार से ज्यादा आम लोगों की मौत हो गई है, जिसमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं. अमेरिका के जिरये प्रस्तावित सीजफायर डील पर इजरायल वार्ता करने के लिए तैयार हो गया है और बीते शनिवार को सीजफायर वार्ता के लिए एक इजरायली डेलिगेशन कतर पहुंच गया है. साथ ही हमास भी सीजफायर समझौते के लिए मान गया है. सीजफायर समझौते में कई शर्तें हैं, जिनका पालन युद्ध विराम के दौरान दोनों पक्षों को करना होगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट में इजरायल-हमास सीजफायर से जुड़े शर्तों का जिक्र किया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच 60-दिन का सीजफायर प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें हमास को इजरायली बंधकों को रिहा करना होगा. हमास ने कहा है कि वह पहले दिन ही 10 जीवित इजरायली बंदियों और 18 शवों को इजरायल के हवाले करेगा. गाजा में मानवीय सहायता और खाद्य सामग्री की आपूर्तियाँ संयुक्त राष्ट्र (UN)और रेड क्रिसेंट सहित सहमत चैनलों के माध्यम से वितरित की जएंगी.
सीजफायर समझौते में यह भी शर्त है कि सीजफायर के दौरान गाजा पट्टी पर सभी इजरायली सैन्य गतिविधियाँ बंद हो जाएँगी. सैन्य निगरानी अभियान हर रोज 10 घंटे के लिए रुक जाएँगे. सीजफायर के दौरान इजरायल अपनी सेना उत्तरी गाजा, नेत्ज़ारिम कॉरिडोर और दक्षिणी गाजा में अपनी सेना को फिर से तैनात करेगा. साथ ही सीजफायर समझौते में यह भी प्रस्ताव है कि स्थायी युद्ध विराम के लिए बातचीत को तुरंत शुरू की जा सकती है.
बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री ने हमास के साथ सीजफायर समझौते के लिए मंजूरी दे दी है, लेकिन नेतन्याहू सरकार में शामिल कट्टर नेता बेन-ग्वीर इस समझौते का विरोध कर रहे हैं. बेन-ग्वीर ने बीते शनिवार (5 जुलाई) को सुरक्षा कैबिनेट की मीटिंग में गाजा में मानवीय सहायता वितरण करने का विरोध किया और इस प्रस्ताव के खिलाफ विरोध किया. बेन-ग्विर ने कहा कि "हम गाजा में मानवीय सहायता क्यों बाट रहे हैं? अपने सैनिकों की जान खतरे में डाल रहे हैं." साथ ही उन्होंने शनिवार की शाम एक सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिका के जरिये प्रस्तावित सीजफायर डील को आत्मसर्पण करार दिया है. बेन-ग्वीर ने सीजफायर समझौते से पीछे हटने और गाजा में जंग जारी रखने की वकालत की और कहा कि हमास के खिलाफ पूर्ण जीत की ओर बढ़ना चाहिए.