Jammu Kashmir में परवेज के फर्जी एंकाउंटर पर सियासी पारा हाई; DM के आदेश पर हो रही पुलिसिया करतूत की जांच
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2855743

Jammu Kashmir में परवेज के फर्जी एंकाउंटर पर सियासी पारा हाई; DM के आदेश पर हो रही पुलिसिया करतूत की जांच

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में परवेज अहमद नाम के एक युवक को दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस वालों का कहना है कि परवेज मुठभेड़ के दौरान मारा गया है. वहीं, परिवार वालों का कहना है कि यह मुठभेड़ नहीं हत्या है. इस मामले में DM ने जांच का आदेश दे दिया है, और मुल्जिम पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

Jammu Kashmir में परवेज के फर्जी एंकाउंटर पर सियासी पारा हाई; DM के आदेश पर हो रही पुलिसिया करतूत की जांच

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से एक फेक इंकाउंटर करने की घटना सामने आई है. यहां जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मियों को फेक इंकाउंटर करने के इल्जाम में निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिस वालों पर इल्जाम है कि इन्होंने परवेज अहमद नाम के एक युवक पर ड्रग्स तस्करी का इल्जाम लगाकर हत्या कर दी और इस हत्या को पुलिस मुठभेड़ की शकल देने की कोशिश की. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी के नेताओं ने निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच की माँग की है.

बीते गुरुवार की शाम जम्मू के सतावरी इलाके में दो पुलिसकर्मियों ने निकी तवी निवासी परवेज अहमद की कथित तौर पर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि परवेज  एक संदिग्ध ड्रग तस्कर था और पुलिस गोलीबारी में मारा गया. वहीं, परवेज के परिवार वालों ने पुलिस के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. परिवार वालों ने कहा कि परवेज को झूठी मुठभेड़ में मारा गया है. 

DM सचिन कुमार ने की कार्रवाई
इस मामले पर जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वेश्य ने कार्रवाई करते हुए दोनों मुल्जिम पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है. इस बात की जानकारी प्रशासन ने शनिवार की सुबह दी है. 

इस अफसर के सदारत में होगी जांच
जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश जारी कर कहा कि जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह के जरिए दी गई सूचना पर घटना को गंभीरता से लिया गया और घटना से जुड़े तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्षता से जांच शुरू कर दी गई है. 

जांच के लिए SIT का किया गया गठन
बता दें कि इस मामले की जांच दक्षिणी जम्मू के उप-मंडल मजिस्ट्रेट के जरिए की जाएगी. DM सचिन कुमार ने 2 हफ्ते के भीतर इस जांच को पूरा कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. ताकि, इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा सके. 

इसके अलावा, पीड़ित परिवार के तरफ से लगाए गए इल्जामों की जाँच के लिए पुलिस SP स्तर के एक अफसर की सदारत में एक विशेष जाँच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है.

CM उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा
इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. इसके साथ ही जम्मू के निकी तवी निवासी परवेज़ अहमद की हत्या पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के जरिए बल का प्रयोग सोच-समझकर किया जाना चाहिए, क्योंकि जम्मू-कश्मीर ने इतिहास में ऐसी घटनाओं की भारी कीमत चुकाई है.

Trending news

;