रामपुर के बाद मुरादाबाद के मुसलमानों ने दिखाया बड़ा दिल, होली के दिन बदल दिया जुमे की नमाज का वक्त
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2677234

रामपुर के बाद मुरादाबाद के मुसलमानों ने दिखाया बड़ा दिल, होली के दिन बदल दिया जुमे की नमाज का वक्त

Moradabad: जामा मस्जिद के इमाम सैयद मासूम अली ने सभी मुसलमानों से जुम्मे की नमाज नजदीक के मस्जिदों में अदा करने की अपील की हैं, ताकि लोगों में अमन और शांति बने रहे. 

रामपुर के बाद मुरादाबाद के मुसलमानों ने दिखाया बड़ा दिल, होली के दिन बदल दिया जुमे की नमाज का वक्त

Moradabad: जामा मस्जिद के इमाम सैयद मासूम अली ने सभी मुसलमानों से जुम्मे की नमाज नजदीक के मस्जिदों में अदा करने की अपील की हैं, ताकि लोगों में अमन और शांति बने रहे. देशभर में 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा. त्योहार में शांति बनाए रखने के लिए कई जगहों पर जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया हैं. अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का वक्त बढ़ा दिया गया है. होली और जुम्मा एक ही दिन होने के वजह से यह फैसला लिया गया है. 

पहले मुरादाबाद की जामा मस्जिद इलाके में जुम्मे की नमाज दोपहपर 1 बजे पढ़ी जाती थी, जिसे इस जुम्मा के लिए 2:30 बजे कर दिया गया है. साथ ही जामा मस्जिद इलाके के इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने होली के दिन सभी मुसलमानों से अपने नजदीक की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने की अपील की है. 

होली के वजह से बदला गया नमाज का वक्त 
जामा मस्जिद के इमाम ने जुमे की नमाज के समय को बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसपर इमाम का कहना है, "रमजान का महीना चल रहा है और इस दौरान बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में आते हैं. इसलिए जुमे की नमाज का समय बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

शांति बनाए रखने की अपील 
इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने कहा, "14 मार्च को मुरादाबाद की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे अदा की जाएगी. मैं दूर से नमाज पढने आने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे जामा मस्जिद आने के बजाए अपने नजदीक की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करें, क्योंकि उस दिन होली का भी त्योहार है. उस दिन हिंदू समुदाय के लोग होली खेलेंगे. रास्ते में आपके ऊपर रंग न डाले, इसलिए आप नजदीक की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करें. इसके साथ ही उन्होंने  मुसलमानों से भी अमन व शांति बनाए रखने की अपील भी की है. रमजान का महीना इबादत, सब्र और बर्दाश्त का महीना है. सब्र और बर्दाश्त करें यही आपसे मेरी अपील है.

Trending news

;