Gaza ceasefire: इजरायल ने दोहा से बुलाया डेलिगेशन, कतर ने बयान जारी कर कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2855604

Gaza ceasefire: इजरायल ने दोहा से बुलाया डेलिगेशन, कतर ने बयान जारी कर कह दी ये बात

Gaza ceasefire: कतर के विदेश मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को गाजा में सीजफायर के मुद्दे पर एक बयान जारी किया. इस बयान में गाजा में सीजफायर के लिए कतर और मिस्र की प्रतिबद्धता का जिक्र किया गया. इसके साथ ही इजरायल और हमास को सीजफायर को कमजोर करने वाली गलत खबरों से बचने का अह्वान किया गया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

Gaza ceasefire: इजरायल ने दोहा से बुलाया डेलिगेशन, कतर ने बयान जारी कर कह दी ये बात

Gaza ceasefire: गाजा में सीजफायर और इजरायली कैदियों को रिहा करने के मुद्दे पर कतर की राजधानी दोहा में हमास और इजरायल के बीच वार्ता चल रही थी. लेकिन, इजरायल ने बीते 24 जुलाई को दोहा से अपने डेलिगेशन को वापस बुला लिया. हालांकि इजरायल ने कहा कि वार्ता विफल नहीं हुई है. बल्कि, सीजफायर के मुद्दे पर अहम फैसले के लिए डेलिगेशन को वापस बुलाया गया है. इस घटना के बाद कतर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि गाजा में सीजफायर के लिए कतर और मिस्र मध्यस्थ के रूप में प्रयासों को जारी रखेगा. 

बीते शुक्रवार को कतर के विदेश मंत्री के जरिए जारी की गई एक बयान में कहा गया कि कतर और मिस्र का लक्ष्य एक ऐसे समझौते तक पहुँचना है जो गाजा में जंग को खत्म करे, जंग की वजह से उत्पन्न मानवीय पीड़ा को कम करे. बयान में कहा गया कि कतर और मिस्र ऐसा समझौता चाहते हैं. जो फिलिस्तीनी कैदियों और इजरायली बंधकों को रिहाई को आसान बनाए , साथ ही नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. 

इजरायली डेलिगेशन के वापस जाने पर कतर ने क्या कहा?
कतर ने इजरायल के जरिए दोहा से डेलिगेशन को वापस बुलाने की घटना पर जोर देते हुए कहा कि सीजफायर वार्ताओं के संदर्भ में, बातचीत को फिर से शुरू करने से पहले राय-विचार करने के उद्देश्य से वार्ता को स्थगित करना एक सामान्य प्रक्रिया है. बयान में कहा गया कि तीन सप्ताह तक चली इस वार्ता के दौरान कुछ प्रगति हुई है.
 
कतर ने मीडिया से किया खास अह्वान
कतर के विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों को गलत खबरों से सचेत रहने और संयम बरतने का अह्वान किया है. कतर ने मीडिया संस्थानों से गाजा में सीजफायर के मुद्दे पर ज़िम्मेदार पत्रकारिता को बनाए रखने का आह्वान किया. बयान में कहा गया कि कतर और मिस्र अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों से ज़िम्मेदारी के साथ काम करने और पत्रकारिता की नैतिकता को बनाए रखने का आह्वान करता है. बयान में कहा गया कि सीजफायर के प्रयासों को कमजोर करने के बजाए, गाज़ा पट्टी में उत्पन्न पीड़ा को उजागर करें

गाजा में सीजफायर के लिए करते रहेंगे प्रयास
बयान के आखिर में गाजा में सीजफायर की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कतर और मिस्र ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर "गाज़ा पट्टी में युद्धविराम के लिए एक व्यापक समझौते पर पहुँचने के प्रयासों को जारी रखेंगे. 

Trending news

;