Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश का एक नौजवान मजदूरी करने के लिए दुबई गया था, लेकिन दुबई प्रशासन ने कथित तौर पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. सोनू को मरे एक सप्ताह हो गया है, लेकिन लाश का अभी तक कोई पता नहीं है. सोनू की पत्नी और उनकी मां ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाया है कि लाश को भारत वापस लाया जाए. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: भारत से दुबई काम करने गए एक सोनू नाम के नौजवान की गोली लगने से मौत की घटना सामने आई है. इस घटना की खबर मिलते ही परिवारवालों पर दुखों का पहाड़ तूट पड़ा है. सोनू के परिवार वालें प्रधानमंत्री से शव को वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही दुबई प्रशासन पर गोली मारने का इल्जाम भी लगाया है.
दरअसल, मिरजापुर से सोनू दुबई में पिछले 11 महीने से कारपेंटर का काम कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजिश्ता 3 अप्रैल की रात सोनू को उस वक्त गोली मार दी गई जब दुबई सेना के कैंप के पास टहल रहा था. सोनू के दोस्तों ने उसके पिरवारवालों को फोन करके इस बात की जानकारी दी. परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटे को वहां कि प्रशासन ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है. सोनू की मां और पत्नी ने DM को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, और सोनू के शव को भारत वापिस लाने की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि मिरजापुर के पिपराडाड़ गांव के रहने वाले सोनू की मां मीला देवी ने प्रधानमंत्री को ख्त लिखकर दुबई पुलिस पर इल्जाम लगाया है कि 3 अप्रैल की रात उनका बेटा खाना खाने के बाद अपने साथियों के साथ एन पीसी ट्रोजन कंपनी के बाहर सड़कों पर टहल रहा था. ध्यान देने वाली बात है कि यह कंपनी दुबई और ओमान के सीमा पर है. सोनू के मौत को एक सप्ताह हो गया, लेकिन अभी तक उसके लाश का कोई पता नहीं है.
सोनू दुबई में एन पीसी ट्रोजन कंपनी में कारपेंटर का काम करता था. हर दिन परिवार से बात भी करता था 3 अप्रैल के बाद से फोन बंद जा रहा था. ऐसे में पत्नी बच्चे भी परेशान थे. सोनी के 3 बच्चे भी हैं, पत्नी बेबी के साथ 9 साल की बेटी शालू, 7 साल की खुशबू और एक वर्ष का बेटा विनायक है. सोनू की मौत के खबर के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी ने बताया कि सोनू घर में एक-मात्र कमाने वाले थे. अब वह अपना और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता में है. उन्होंने सरकर से गुहार लगवाया है कि वह सोनू की मौत का जांच करवा.