यूट्यूबर आमिर को इन शर्तों के साथ मिली जमानत, सोशल मीडिया पर साधु बनकर की थी अश्लील हरकत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2855968

यूट्यूबर आमिर को इन शर्तों के साथ मिली जमानत, सोशल मीडिया पर साधु बनकर की थी अश्लील हरकत

Youtuber Aamir : उत्तर प्रदेश के रहने वाले यूट्यूबर आमिर ने एक वीडियो में साधु बनकर अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया था. हिंदू संगठनों और लोगों के जरिए यूट्यूबर आमिर को गिरफ्तार करवाने के मुहिम के बाद पुलिस ने मुल्जिम आमिर को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में यूट्यूबर आमिर को जमानत मिल गई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

यूट्यूबर आमिर को इन शर्तों के साथ मिली जमानत, सोशल मीडिया पर साधु बनकर की थी अश्लील हरकत

Youtuber Aamir : सावन के महीने में यूट्यूबर आमिर ने साधु का वेश बनाकर रील बनाना भारी पड़ गया. आमिर ने इस वीडियो में आपत्तिजनक भाषा और गाली-गलौज का इस्तेमाल किया था. इस घटना के बाद मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुल्जिम आमिर को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में यूट्यूबर आमिर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. एसडीएम कोर्ट ने यूट्यूबर आमिर को मचलके और कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है. 

सोशल मीडिया इन्फेलुसर मोहम्मद आमिर को विवादित वीडियो मामले में एसडीएम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बीते रात करीब 10 बजे मुरादाबाद सदर तहसील मे एसडीएम राम मोहन मीणा की कोर्ट से आमिर को जमानत मिल गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने अमिर को 5 लाख रुपए के मुचलके और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की लिखित आश्वासन के बाद जमानत दी है. 

हिंदू संगठनों ने की थी ये मांग
गौरतलब है कि कंटेंट क्रिएटर आमिर ने साधु के वेश में एक वीडियो बनाया और अपने सोशल मीडिया चैनल “TRT (Top Real Team)” पर उस वीडियो को अप्लोड किया था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के इल्जाम में आमिर की गिरफ्तारी की मुहिम चाला दी थी. वहीं, हिंदूवादी संगठनों ने यूट्यूबर आमिर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सख्त कार्रवाई की मांग किया था. घटना की जानकारी मिलते ही मुरादाबाद की पाकबड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आमिर को गिरफ्तार कर लिया था.

एसपी सिटी ने दी ये चेतावनी
इस मामले पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मीडिया के सामने जानकारी दी थी कि कंटेंट क्रिएटर आमिर के चैनल पर पहले से ही अश्लील और गालीगलौज वाले वीडियो मौजूद है. इसके साथ ही रणविजय सिंह ने बताया कि आमिर इस वीडियो के माध्यम से लोगों के धार्मिक भावनाएं भड़का रहा था. एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो को शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Trending news

;