Maruti Suzuki ने रचा कीर्तिमान भारत में बेच दीं 1,795,259 कारें, दनादन खरीद रहे ग्राहक
Advertisement
trendingNow12702055

Maruti Suzuki ने रचा कीर्तिमान भारत में बेच दीं 1,795,259 कारें, दनादन खरीद रहे ग्राहक

Maruti Suzuki Sales: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए, कंपनी ने 2,234,266 यूनिट्स की अपनी अब तक की सबसे अधिक टोटल सेल्स दर्ज की है. 

Maruti Suzuki ने रचा कीर्तिमान भारत में बेच दीं 1,795,259 कारें, दनादन खरीद रहे ग्राहक

Maruti Suzuki Sales: मार्च 2025 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कुल 192,984 यूनिट्स की बिक्री की है. मार्च महीने में कंपनी ने कुल बिक्री में 153,134 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है, 6,882 यूनिट्स की अन्य ओईएम की बिक्री और 32,968 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए, कंपनी ने 2,234,266 यूनिट्स की अपनी अब तक की सबसे अधिक टोटल सेल्स दर्ज की है. कुल बिक्री में 1,795,259 यूनिट्स की अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री और 332,585 यूनिट्स का अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात शामिल है.

मार्च में सेल का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है 

अगर मिनी सेगमेंट की बात करें तो इसमें Alto और S-Presso शामिल हैं, बता दें कि इस साल मार्च महीने में ही इन दोनों कारों के 11,655 यूनिट्स की बिक्री हुई है, वहीं इस पिछले साल इन दोनों कारों के 11,829 यूनिट्स बाइक थे. 

कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बात करें तो इसमें मारुति की Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, WagonR जैसी कारें शामिल हैं. जहां पिछले साल मार्च में इन कारों के 66,906 यूनिट्स की बिक्री हुई थी वहीं, इस साल इन कारों के 69,844 यूनिट्स बिके हैं. 

Mini + Compact Segment की बिक्री की बात करें तो इस साल मार्च में 78,561 कारें बिकी हैं वहीं पिछले साल ये आंकड़ा 81,673 यूनिट्स का था. 

Mid-Size सेगमेंट की बात करें तो इसमें Ciaz के 676 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल मार्च में 590 यूनिट्स की थी. 

टोटल पैसेंजर कारों की बिक्री पर नजर डालें तो इस साल मार्च में ये आंकड़ा 79,237 यूनिट्स का है जो पिछले साल 82,263 यूनिट्स का था. 

यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री की बात करें तो इस सेगमेंट में Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny, XL6  आदि गाड़ियां शामिल हैं जिनकी कुल बिक्री इस साल मार्च में 61,097 यूनिट्स की रही है जो पिछले साल मार्च में 58,436 यूनिट्स की थी.

वैन्स की बात करें तो इस सेगमेंट में Eeco आती है जिसने इस साल मार्च में 10,409 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है जो पिछले साल 12,019 यूनिट्स का रहा है. 

टोटल डोमेस्टिक पैसेंजर वीकल्स की सेल्स की बात करें तो इस साल मार्च में इनके 150,743 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल 152,718 यूनिट्स थी. 

लाइट मर्शियल व्हीकल्स (LCV) की बात करें तो इस सेगमेंट में Super Carry ने इस साल मार्च में 2,391 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छुआ है जो पिछले साल इसी महीने में 3,612 यूनिट्स था. 

एलसीवी (पीवी+एलसीवी) सहित कुल घरेलू बिक्री मार्च 2025 में 153 यूनिट्स तो मार्च 2024 में 134 यूनिट्स 
अन्य ओईएम को बिक्री मार्च 2025 में 6,882 यूनिट्स तो मार्च 2024 में 4,974 यूनिट्स 
कुल घरेलू बिक्री (पीवी+एलसीवी+ओईएम) मार्च 2025 में 153 यूनिट्स 160,016 यूनिट्स और मार्च 2025 में 153 यूनिट्स तो मार्च 2024 में 161,304 यूनिट्स 
कुल एक्सपोर्ट बिक्री मार्च 2025 में 32,968 यूनिट्स तो मार्च 2024 में 25,892 यूनिट्स 
कुल बिक्री (कुल घरेलू + निर्यात) मार्च 2025 में 192,984 और मार्च 2024 में 187,196 यूनिट्स 

About the Author
author img
विनीत सिंह

डिजिटल पत्रकार और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट हैं, ऑटोमोबाइल सेगमेंट में काम करने का 5 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस. खबरों के साथ-साथ यूट्यूब वीडियो के जरिए ऑटोमोबाइल सेगमेंट की बारीक खबरों का अपडेट...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;