Advertisement
trendingPhotos2872990
photoDetails1hindi

Maruti ने पेश क‍िया शानदार ऑफर, अगस्‍त के महीने में म‍िलेगा डेढ़ लाख तक का ड‍िस्‍काउंट

maruti discount offers: मारुति सुजुकी की तरफ से अगस्त 2025 के लिए अपनी नेक्सा रेंज पर कई शानदार ऑफर और छूट का ऐलान क‍िया गया है. कंपनी की तरफ से घोष‍ित क‍िये गए ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज छूट और कॉरपोरेट ऑफर आद‍ि शाम‍िल हैं. यह ऑफर बालेनो, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, इग्‍न‍िस, XL6, ज‍िम्‍नी और इनविक्टो जैसे मॉडल्स पर लागू हैं.

1/6

मारुत‍ि के इग्‍न‍िस के AMT वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की नकद छूट और 30,000 रुपये तक की स्क्रैपेज छूट दी जा रही है. ग्रामीण या शगुन ऑफर से 2,500 रुपये एक्‍सट्रा फायदा म‍िलता है. कुल छूट 62,500 रुपये तक हो सकती है. एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये तक है लेक‍िन इसे स्क्रैपेज छूट के साथ नहीं जोड़ा जा सकता. कॉरपोरेट छूट 2,100 रुपये तक है, जो ग्रामीण ऑफर के साथ नहीं मिलेगी. मैन्‍युअल वेर‍िएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट है. इग्‍न‍िस की कीमत 5.85 लाख से 8.12 लाख रुपये के बीच है.

 

2/6

मारु‍त‍ि के बलेनो के बेस सिग्मा वेरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा है. इसमें 51,480 रुपये की रीगल किट और 55,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है. एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये और 7 साल से कम पुरानी गाड़ी के लिए एक्‍सट्रा 15,000 रुपये का बेन‍िफ‍िट है. शगुन ऑफर के साथ छूट की कुल रकम 87,500 रुपये तक हो सकती है. स्क्रैपेज छूट 25,000 रुपये है लेक‍िन इसे एक्सचेंज बोनस के साथ नहीं लिया जा सकता. इस महीने बलेनो पर कॉरपोरेट छूट नहीं है. बलेनो का प्राइस 6.70 लाख से 9.92 लाख रुपये है.

 

3/6

इसी तरह नेक्‍सा प्‍लेटफॉर्म पर बनी फ्रॉग्‍स के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वेर‍िएंट पर 30,000 रुपये की नकद छूट और 43,000 रुपये की वेलोसिटी किट या कुल म‍िलाकर 60,000 रुपये की छूट है. स्क्रैपेज छूट 15,000 रुपये तक है. 1.2-लीटर AMT वेरिएंट पर 24,000 रुपये और मैनुअल वेरिएंट (सिग्मा को छोड़कर) पर 17,000 रुपये का कैश डि‍स्‍काउंट है. CNG वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. बेस सिग्मा वेरिएंट पर क‍िसी तरह की नकद छूट नहीं है. फ्रॉग्‍स की कीमत 7.54 लाख रुपये से 13.06 लाख रुपये तक है.

4/6

ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक का कैश ड‍िस्‍काउंट और एक्‍सटेंडेड वारंटी म‍िल रही है. एक्सचेंज बोनस 50,000 रुपये और 7 साल से कम पुरानी गाड़ी के लिए यह 30,000 रुपये एक्‍सट्रा है. पुराने जेटा और अल्फा पेट्रोल मॉडल पर 49,838 रुपये की डोमिनियन किट, 25,000 रुपये की कैश छूट और एक्‍सटेंडेड वारंटी है. स्क्रैपेज ड‍िस्‍काउंट 65,000 रुपये तक है, लेकिन इसे एक्सचेंज बोनस के साथ नहीं जोड़ा जा सकता.

 

5/6

XL6 के CNG वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक की छूट है. पेट्रोल वेरिएंट पर क‍िसी तरह का कैश ड‍िस्‍काउंट नहीं है. ज‍िम्‍नी के टॉप अल्फा वेरिएंट पर 70,000 रुपये का कैश ड‍िस्‍काउंट है. लेकिन जेटा वेरिएंट पर क‍िसी तरह की छूट नहीं है.

 

6/6

इनविक्टो के अल्फा प्लस वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश ड‍िस्‍काउंट और 1.15 लाख रुपये तक का स्क्रैपेज ड‍िस्‍काउंट है. एक्सचेंज बोनस 1 लाख रुपये है. (नोट: मारुत‍ि नेक्‍सा की तरफ से द‍िये जा रहे ये ऑफर शहर के ह‍िसाब से बदल सकते हैं.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;