अब तगड़ा माइलेज देगी Nissan Magnite, CNG रेट्रोफिटमेंट किट के साथ होगी उपलब्ध
Advertisement
trendingNow12776711

अब तगड़ा माइलेज देगी Nissan Magnite, CNG रेट्रोफिटमेंट किट के साथ होगी उपलब्ध

Nissan Magnite CNG Kit: सीएनजी ऑप्शन को स्टैंडर्डाइज्ड रेट्रोफिटमेंट एवं 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.

 

अब तगड़ा माइलेज देगी Nissan Magnite, CNG रेट्रोफिटमेंट किट के साथ होगी उपलब्ध

Nissan Magnite CNG Kit: निसान मोटर इंडिया की लोकप्रिय एसयूवी नई निसान मैग्नाइट अब सरकार द्वारा प्रमाणित सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट के साथ भी उपलब्ध होगी. सीएनजी किट मोटोजेन (थर्ड पार्टी) द्वारा डेवलप, मैन्यूफैक्चर और क्वालिटी एश्योर करता है मोटोजेन किट के कंपोनेंट्स के लिए वारंटी देगी. सरकार द्वारा अधिकृत फिटमेंट सेंटर पर किट को लगाया जाएगा. पूरा रेट्रोफिटमेंट मात्र 74,999 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध होगा.

इको फ्रेंडली सीएनजी किट फिटमेंट को धीरे-धीरे पूरे देश में उपलब्ध कराया जाएगा. पहले चरण में 7 राज्यों – दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में निसान के ग्राहक निसान की अधिकृत डीलरशिप से सीएनजी किट इंस्टॉल करा सकेंगे. कुछ समय बाद दूसरे चरण में पूरे देश में इसे विस्तार दिया जाएगा.

सीएनजी किट का ऑप्शन केवल मैनुअल गियरबॉक्स वाली नई निसान मैग्नाइट 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा. सीएनजी रेट्रोफिटेड किट से ग्राहकों को बेहतर माइलेज का लाभ मिलेगा. सभी सीएनजी किट को सरकार द्वारा प्रमाणित वेंडर्स से लगवाया जाएगा. इसमें सर्टिफाइट होमोलोगेटेड किट मिलेगी, जो सभी वर्तमान रेगुलेटर्स एवं सेफ्टी स्टैण्डर्ड के हिसाब से होगी. नई निसान मैग्नाइट एसयूवी का बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पसंदीदा ऑप्शन बनाते हैं.

About the Author
author img
विनीत सिंह

डिजिटल पत्रकार और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट हैं, ऑटोमोबाइल सेगमेंट में काम करने का 5 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस. खबरों के साथ-साथ यूट्यूब वीडियो के जरिए ऑटोमोबाइल सेगमेंट की बारीक खबरों का अपडेट...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;