Anil Ambani: अंबानी के 1 रुपये वाले शेयर ने कराई छप्‍परफाड़ कमाई, लोन कम हुआ तो बरसने लगा पैसा
Advertisement
trendingNow12729385

Anil Ambani: अंबानी के 1 रुपये वाले शेयर ने कराई छप्‍परफाड़ कमाई, लोन कम हुआ तो बरसने लगा पैसा

Anil Ambani Networth: अन‍िल अंबानी की कंपनी र‍िलायंस पावर और र‍िलायंस इंफ्रा के शेयर में तेजी आने के बाद दोनों कंपन‍ियों के मार्केट कैप में उछाल आया है. गुरुवार को र‍िलायंस पावर का शेयर 44.52 रुपये पर पहुंच गया. 

Anil Ambani: अंबानी के 1 रुपये वाले शेयर ने कराई छप्‍परफाड़ कमाई, लोन कम हुआ तो बरसने लगा पैसा

Reliance Power Share Price: जब खराब दौर आए तो धैर्य से काम लेना चाह‍िए. यही आपको बुरे दौर से बाहर न‍िकाल सकता है. अन‍िल अंबानी (Anil Ambani) से अच्‍छा उदाहरण इसके ल‍िए कोई नहीं हो सकता. कुछ साल पहले सबसे बुरे दौर में पहुंचे छोटे अंबानी का ब‍िजनेस धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. कुछ द‍िन पहले खबर आई थी क‍ि रिलायंस इंफ्रा ने अपना कर्ज चुका द‍िया है. कंपनी ने बैंकों के बकाया करीब 3,831 करोड़ रुपये से चुका द‍िया है. कंपनी के कर्ज मुक्‍त होने के बाद र‍िलायंस पावर और र‍िलायंस इंफ्रा के शेयरों में तेजी आ रही है.

दोनों शेयर में एक समय काफी टूट गए थे
र‍िलायंस पावर (Reliance Power) और र‍िलायंस इंफ्रा के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है. दोनों ही शेयर में एक समय काफी टूट देखी गई थी. लेक‍िन अब दोनों ही धीरे-धीरे चढ़ रहे हैं. र‍िलायंस इंफ्रा का शेयर एक द‍िन पहले 266.45 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा गुरुवार को ग‍िरते बाजार के बीच भी र‍िलायंस पावर के शेयर में तेजी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर दो प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़ गया. शेयर में तेजी आने से कंपनी का मार्केट कैप भी लगातार बढ़ रहा है.

र‍िलायंस पावर का 17,883 करोड़ रुपये पर पहुंचा
गुरुवार को र‍िलायंस इंफ्रा का मार्केट कैप 10,663 करोड़ रुपये और र‍िलायंस पावर का 17,883 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दोनों कंपन‍ियों का मार्केट कैप 28000 करोड़ के पार चला गया. र‍िलायंस पावर का शेयर गुरुवार को 2 प्रत‍िशत से ज्‍यादा तेजी के साथ 44.52 रुपये पर पहुंच गया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 23.26 रुपये है. प‍िछले कुछ साल में इस शेयर ने डबल ड‍िज‍िट में न‍िवेशकों को शानदार र‍िटर्न द‍िया है.

3000 करोड़ से ज्‍यादा की फंड‍िंग
र‍िलायंस पावर का शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर था. लेक‍िन इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है. उस समय ज‍िसने भी शेयर में न‍िवेश क‍िया होगा और उसने अपने न‍िवेश को बनाए रखा होगा, आज उसके पास चार साल में ही 4000 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को प्रमोटर से 1,100 करोड़ रुपये और मुंबई की दो निवेश कंपनियों से 1,910 करोड़ रुपये का निवेश म‍िला है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर ने 6,000 करोड़ रुपये के फंड के ल‍िए मंजूरी दी. इसमें से 3,014 करोड़ रुपये शेयर के तरजीही आवंटन और 3,000 करोड़ के संस्थागत खरीदारों के शेयर जारी करके जुटाए गए. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;