D Gukesh Income: गुकेश ने लोगों की उस सोच को गलत साबित कर दिया है जिसमें यह माना जाता है कि शतरंज में पैसा नहीं है. 19 साल के इस खिलाड़ी ने इनामी राशि और ब्रांड एंडोर्समेंट के दम पर इतिहास रच दिया है.
Trending Photos
D Gukesh Networth: अगर आपने भी हाल-फिलहाल में शतरंज से जुड़ी खबरों पर नजर रखी हो तो आपने गुकेश डोम्माराजू (Gukesh Dommaraju) के बारे में जरूर सुना होगा. उनके प्रशंसक प्यार से उन्हें डी गुकेश (D Gukesh) भी कहते हैं. देश का यह युवा शतरंज खिलाड़ी आजकल सुर्खियों में है. 19 साल के इस खिलाड़ी ने हाल ही दुनियाभर में इतिहास रच दिया है. इसका असर उसकी पर्सनल लाइफ से लेकर बैंक अकाउंट तक पर देखा जा रहा है. हाल ही में गुकेश ने नॉर्वे चेस में पूर्व में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया है.
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
इससे पहले दिसंबर 2024 में गुकेश को वो कामयाबी मिली, जिसका सपना ज्यादातर ग्रैंडमास्टर देखते हैं. वह इतिहास के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए. उन्हांने सिंगापुर में हुए 14 गेम के बेहद रोमांचक मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराया. इस शानदार जीत ने गुकेश को दुनियाभर में मशहूर कर दिया. इस जीत से शतरंज के फैन्स हर जगह हैरान थे. इसके बाद अचानक स्पॉन्सर (sponsors) उनके पास आने लगे. इससे उन्हें प्रसिद्धि के साथ ढेर सारा पैसा भी मिला. बहुत से लोग सोचते हैं कि शतरंज कमाई वाला खेल नहीं है. लेकिन डी. गुकेश को मिली इनामी राशि ने इसे गलत साबित कर दिया है.
इनाम के तौर पर 13.6 करोड़ रुपये कमाए
रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 में अकेले गुकेश ने अलग-अलग टूर्नामेंट्स में इनाम के तौर पर करीब 13.6 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस पैसे का बड़ा हिस्सा उन्हें विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने से मिला. उन्हें तीन गेम जीतने पर करीब 5.07 करोड़ रुपये हासिल किये. इससे यह कह सकते हैं कि गुकेश ने खिताब के साथ बड़ी कमाई भी की. अनुमान के अनुसार उन्हें चैंपियनशिप जीत से करीब 11.45 करोड़ रुपये मिले!
गुकेश की कमाई
गुकेश को जीतने पर इनामी राशि ही नहीं मिल रही. अपनी बढ़ती लोकप्रियता के कारण वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी पहली पसंद बन गए हैं. उन्होंने कुछ बड़े ब्रांड्स के साथ ब्रांड एंबेसडर के तौर पर करार किया है. बताया जा रहा है कि हर डील से उन्हें करीब 60 लाख रुपये मिल रहे हैं. गुकेश की उपलब्धि पर उनके स्कूल, वेलामल विद्यालय (Velammal Vidyalaya) ने उन्हें एक मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास गिफ्ट की है. इस कार की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.
गुकेश की नेटवर्थ
अगर गुकेश की कुल संपत्ति (नेट वर्थ) की बात करें तो यह करीब 21 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है. यह कमाई उन्हें टूर्नामेंट की इनामी राशि, एंडोर्समेंट और स्पॉन्सरशिप से मिला है. गुकेश ने 6 साल की उम्र से ही शतरंज खेलना शुरू कर दिया था. जल्द ही उनकी प्रतिभा सामने आने लगी थी.