पहलगाम के गुनाहगारों का काम तमाम? ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन महादेव, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर
Advertisement
trendingNow12858299

पहलगाम के गुनाहगारों का काम तमाम? ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन महादेव, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के जबरवान इलाके में भारतीय सेना के जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियो की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि संभावना जताई जा रही है कि ये आतंकी पहलगाम हमले में शामिल संगठन टीआरएफ (TRF) से जुड़े हो सकते हैं.

पहलगाम के गुनाहगारों का काम तमाम? ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन महादेव, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन महादेव शुरू किया है और श्रीनगर में आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ चल रही है. श्रीनगर के बाहरी इलाके में दाचीगाम वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में चल रहे एनकाउंटर में भारतीय सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. सेना के जवानों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है. अभी आतंकियो की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि संभावना जताई जा रही है कि ये आतंकी पहलगाम हमले में शामिल संगठन टीआरएफ (TRF) से जुड़े हो सकते हैं.

कहां चल रहा है ऑपरेशन महादेव?

भारतीय सेना के साथ-साथ CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें भी ऑपरेशन महादेव में शामिल हैं. इलाके में गोलियों की आवाजें सुनी जा रही हैं. लिडवास, श्रीनगर के जबरवान ऊपरी वन क्षेत्र में एक घास का मैदान है. यह दारा से लगभग 12 किलोमीटर पैदल दूरी पर पहाड़ी वन क्षेत्र में स्थित है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 3 आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. आतंकियों की ओर से गोलीबारी के बाद सेना के जवानों ने कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है.

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर FAQ

1. पहलगाम आतंकी हमला कब और कहां हुआ था?
पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घाटी में हुआ था. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी.

2. 'ऑपरेशन सिंदूर' क्या है और यह कब चलाया गया?
'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 6-7 मई 2025 की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकियों के खिलाफ चलाया गया. यह अभियान 10 मई 2025 तक चला था.

3. पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच क्या संबंध है?
'ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी कैंपों और ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. इसका मुख्य उद्देश्य पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाना था.

4. 'ऑपरेशन सिंदूर' का मुख्य उद्देश्य क्या था?
'ऑपरेशन सिंदूर' का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाना था. भारत ने स्पष्ट किया था कि इसका उद्देश्य पाकिस्तान के साथ युद्ध को बढ़ावा देना नहीं था, बल्कि उन आतंकी अड्डों को खत्म करना था, जहां से भारत पर हमले करने की साजिशें रची जाती थीं और आतंकियों को भेजा जाता था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;