Operation Sindoor: शशि थरूर को सरकार ने दिया था 'मौका', अब क्या कांग्रेस ने ही छोड़ दिया?
Advertisement
trendingNow12858234

Operation Sindoor: शशि थरूर को सरकार ने दिया था 'मौका', अब क्या कांग्रेस ने ही छोड़ दिया?

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में डिबेट शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस ने पार्टी के वक्ताओं की लिस्ट जारी की. नाम चौंकाने वाले थे क्योंकि राहुल-प्रियंका तो थे लेकिन थरूर का नाम नहीं था. हाल में थरूर की मुलाकातों, उनके भाजपा सरकार के कुछ फैसलों के समर्थन जैसे भाव व्यक्त करने पर कांग्रेस पार्टी असहज हुई थी. बाद में ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार ने विदेश भेजे जा रहे दल में थरूर को भी अपना प्रतिनिधि बनाकर भेज दिया. आखिर कांग्रेस में चल क्या रहा है?

Operation Sindoor: शशि थरूर को सरकार ने दिया था 'मौका', अब क्या कांग्रेस ने ही छोड़ दिया?

क्या कांग्रेस में अंदरखाने सब ठीक नहीं है? ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस होनी है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने स्पीकर्स की जो लिस्ट शेयर की है उसमें शशि थरूर का नाम ही नहीं है. जी हां, ऐसा तब हो रहा है जब ऑपरेशन सिंदूर पर दुनियाभर के देशों में भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में सरकार की तरफ से कांग्रेस नेता का नाम शामिल किया गया था. उन्हें कुछ बड़े देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया था लेकिन जब देश में उसी मुद्दे पर डिबेट हो रही है तो उनकी अपनी पार्टी क्या उन्हें भूल गई? ऐसे कई सवाल कांग्रेस की लिस्ट पर उठ रहे हैं. 

आज यानी 28 जुलाई को कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, परिणीति शिंदे, सप्तगिरी उलाका, बिजेंद्र ओला बोलेंगे. इसके अलावा वक्ताओं में शफी परमबिल, मणिकम टैगोर, राजा बराड़ और राहुल गांधी का भी नाम है लेकिन लोग यह देखकर हैरान रह गए कि यूएन में रहे, केंद्रीय मंत्री रह चुके अपने वरिष्ठ सांसद को कांग्रेस ने मौका क्यों नहीं दिया? वह तो विदेश में पाकिस्तान की पोल खोलकर आए थे फिर उनका नाम न होने के पीछे क्या कहानी है, लोगों को समझ में नहीं आया?

थरूर का मैसेज- मौनव्रत

गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद आज भी संसद आए हुए हैं. लोकसभा की डिबेट में गैर-वक्ता के तौर पर जाते हुए जब मीडिया के कैमरों ने उन्हें घेरा तो मुस्कुराते हुए थरूर ने सिर्फ इतना कहा- 'मौनव्रत, मौनव्रत'. यह शब्द कई संदेश दे रहा है. क्या थरूर के अंदर कोई और बात चल रही है? क्या कांग्रेस के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है? कई लोगों ने थरूर के 'मौनव्रत' की अपनी तरह से विवेचना की है. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कि थरूर के मौनव्रत का मतलब मौन नहीं, ये तो व्यंग्य है. 

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश गए शशि थरूर के प्रतिनिधिमंडल को सबसे महत्वपूर्ण डेलिगेशन माना गया था. मोदी सरकार ने कुल 7 ऑल पार्टी डेलिगेशन विदेश भेजे थे, इसमें पूर्व राजनयिक थरूर का भी एक था. आज जब चर्चा तेज हुई तो कांग्रेस सूत्रों की तरफ से बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेने के लिए पार्टी ने शशि थरूर से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से मना कर दिया. हालांकि यह बात लोगों को कम हजम हो रही है. 

FAQ: शशि थरूर और कांग्रेस में क्या चल रहा है?

जवाब: दरअसल, हाल के महीनों में कई ऐसे मौके आए जब थरूर के बयानों में सरकार की प्रशंसा दिखी. इस पर कांग्रेस असहज दिखी. एक इंटरव्यू में थरूर ने भी काफी खरी-खरी बात कह दी थी. 

FAQ: क्या शशि थरूर भाजपा में शामिल होंगे?

जवाब: ऐसी अटकलें काफी समय से लगाई जा रही हैं. कुछ लोग केरल सीएम, कुछ लोग एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति कैंडिडेट जैसी चर्चाएं करते रहते हैं लेकिन थरूर ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है.

FAQ: कांग्रेस की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर लिस्ट से बाहर करने पर थरूर ने क्या कहा?

जवाब: थरूर मुस्कुरा दिए लेकिन साफ तौर पर कुछ नहीं कहा. सवाल टालते हुए बोले मौनव्रत, मौनव्रत. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;