Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सेना के जवानों ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. जानें उनके नाम.
Trending Photos
Operation Mahadev 3 terrorist killed in encounter: जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सेना के जवानों ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. यह मुठभेड़ लिडवास में हुई, जहां सेना ने आतंकियों की घेराबंदी कर उन्हें मार गिराया है. सबसे बड़ी बात यह तीन आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े थे.
#WATCH | J&K | Security Forces have neutralised three terrorists in an anti-terror operation in the Harwan area of Srinagar
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/9P3DsgEdGI
— ANI (@ANI) July 28, 2025
मारे गए तीन आतंकवादियों के शव
सूत्रों का कहना है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी मारा गया है. जानें मारे गए तीन आतंकियों के नाम.
1. अबू हमज़ा उर्फ़ हैरिस
2. यासिर
3. सुलेमान
तीनों आतंकियों के शव बरामद
तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनके पास से एक अमेरिकी कार्बाइन, एक एके-47, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई हैंऑपरेशन के संबंध में सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ऑपरेशन महादेव: लिडवास इलाके में आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ है और ऑपरेशन जारी है.
ऑपरेशन अभी जारी
इसके कुछ समय बाद एक अन्य पोस्ट में चिनार कॉर्प्स ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है.
सेना के अधिकारियों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर लिडवास इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो कई घंटों तक चली. मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
क्या है 'ऑपरेशन महादेव'?
'ऑपरेशन महादेव' को हाल के समय में घाटी में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है. यह ऑपरेशन इस बात का संकेत है कि सेना और अन्य सुरक्षाबल आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी मुस्तैदी और सटीक रणनीति के साथ जुटे हुए हैं.
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद से आतंकवाद-रोधी अभियान आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और मानव खुफिया जानकारी का उपयोग कर रहे हैं. पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के भीतर आतंकी ढांचे पर लक्षित हमले किए और नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इनपुट आईएएनएस से भी