Tatkal Ticket: तत्काल टिकट बुकिंग का नियम बदलते ही हो गया जादू, यूपी-बिहार की ट्रेनों में भी खाली मिलने लगी सीटें
Advertisement
trendingNow12824853

Tatkal Ticket: तत्काल टिकट बुकिंग का नियम बदलते ही हो गया जादू, यूपी-बिहार की ट्रेनों में भी खाली मिलने लगी सीटें

IRCTC Tatkal Ticket Booking Rule: रेलवे ने 1 जुलाई से टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए. रेलवे के तय कर दिया कि अगर आपको तत्काल टिकट बुक करना है तो पहले आधार ऑथेराइजेशन को पूरा करना होगा. मतलब ये कि जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक है केवल वो ही तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.

 Tatkal Ticket: तत्काल टिकट बुकिंग का नियम बदलते ही हो गया जादू, यूपी-बिहार की ट्रेनों में भी खाली मिलने लगी सीटें

Indian Railway Tatkal Ticket: रेलवे ने 1 जुलाई से टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए. रेलवे के तय कर दिया कि अगर आपको तत्काल टिकट बुक करना है तो पहले आधार ऑथेराइजेशन को पूरा करना होगा. मतलब ये कि जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक है केवल वो ही तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. 1 जुलाई से बिना आधार लिंक आईआरसीटीसी लॉगइन से तत्काल टिकटों की बुकिंग रोक दी गई है. सिर्फ इतना ही नहीं ट्रैवल एजेंट्स के लिए तत्काल बुकिंग की टाइमिंग भी बदल दी गई है. रेलवे के इस बदलाव का फायदा दिखने लगा है.  महंगा हुआ रेल सफर, टिकट किराया बढ़ा, रिजर्वेशन का भी बदला नियम, 1 जुलाई से तत्काल बुकिंग की टाइमिंग भी चेंज

रेलवे के बदले नियम का असर  

रेलवे के बदले नियम का असर पहले दिन से ही दिखने लगा है. यूपी-बिहार जैसे व्यस्त रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें उपलब्ध दिख रही है. वरना तत्काव विडों खुलने के सेकेंडभर बाद ही उन ट्रेनों में सीट वेडिंग में पहुंच जाती थी. अब तत्काल कोटे में भी इन रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें खाली दिखने लगी है. पटना, दरभंगा. बनारस, लखनऊ, भोपाल जैसे रेल मार्ग सबसे बिजी रूटों में से एक है. इन शहरों में चलने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट हासिल करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन रेलवे के नए नियम ने कमाल कर दिया.  

Tatkal में मिल रही हैं सीटें 

रेलवे ने 1 जुलाई से ट्रेनों में तत्‍काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) का नया नियम लागू कर दिया है. नए नियम के तहत आधार के बिना तत्काल टिकटों की बुकिंग बंद कर दी गई. वही ट्रैवल एजेंटों के लिए तत्काल का समय बदलकर आधा घंटा पीछे कर दिया गया. ट्रैवल एजेंटों के लिए एसी कोच में तत्काल की टाइमिंग 10.30 बजे और स्लीपर कोच में 11.30 बजे कर दी गई है.  टाइमिंग और आधार ने ऐसा खेला कर दिया कि यूपी-बिहार जैसे रूट पर जहां तत्‍काल टिकट बुक होना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता था, अब यहां ट्रेनों में सीटें खाली मिल रही है.  1 जुलाई से पहले की है टिकट बुकिंग तो क्या अब सफर के दौरान भरना होगा बढ़ा किराया, रेलवे का आया जवाब ?

बिना आधार, नो तत्काल  

भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से तत्‍काल टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू कर दिया, जिसके तहत अब तत्‍काल टिकट बुक करने के लिए आधार की जरूरत होगी. बिना आधार ऑथेंटिकेशन के तत्‍काल टिकट की बुकिंग नहीं हो सकेगी. रेलवे ने यह कदम तत्‍काल टिकट को लेकर जारी फर्जीवाड़े पर लगाम कसने के लिए उठाया है.  रेलवे ने  तत्‍काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए एजेंट को तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के बाद 30 मिनट तक के लिए बैन कर दिया. उनके लिए बुकिंग विंडो 30 मिनट बाद खुलती है.  

 

About the Author
author img
बवीता झा

बवीता झा
Zee News Hindi ( Digital) में  बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत. बिजनेस जगत की खबरों की पेचीदगियों को सरल भाषा में लिखना और अपने पाठकों से कनेक्ट करने में खास रूचि. ग्लोबल ट्रेड शेयर बाजार ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;