जून में अगले कई दिनों तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, बताई ये वजह
Advertisement
trendingNow12798751

जून में अगले कई दिनों तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, बताई ये वजह

Indian Railway: रेलवे ने कहा है कि अलग-अलग डिवीजन में डेवलपमेंट कार्यों को लेकर कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

जून में अगले कई दिनों तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, बताई ये वजह

Indian Railway Cancelled Trains: अगर आप जून में ट्रेन सफर की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे ने जून के महीने में कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. जिससे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे की ओर से बाकायदा कैंसिल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है जिसमें रद्द ट्रेनों के नाम, तारीखें और डायवर्टेड रूट की जानकारी दी गई है. 

दक्षिण पूर्वी रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि अलग-अलग डिवीजन में डेवलपमेंट कार्यों को लेकर कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. रेलवे के मुताबिक, जिन रूटों पर ट्रेन संचालन प्रभावित हुए हैं उनमें चक्रधरपुर डिवीजन, आद्रा डिवीजन, वाल्टेयर डिवीजन, सिकंदराबाद डिवीजन और आसनसोल डिवीजन शामिल हैं.

नॉन-इंटरलॉकिंग समेत अलग-अलग इंजीनियरिंग कार्यों को लेकर इन रूटों पर 10 जून से 28 जून तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले रूट और ट्रेन स्टेटस की जांच कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

हावड़ा-जगदलपुर संबलपुरी एक्सप्रेस (18005) — 10, 17 और 24 जून को रद्द
जगदलपुर-हावड़ा संबलपुरी एक्सप्रेस (18006) — 12, 19 और 26 जून को रद्द
टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109) — 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द
हावड़ा-बरबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021/12022) — 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द
टाटा-गुवा मेमू (68003/68044) — 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द
टाटा-राउरकेला मेमू (68043/68044) — 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द
टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) — 11, 18 और 25 जून को रद्द

इसके अलावा हावड़ा-तितलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (12871) — टाटानगर से तितलागढ़ के बीच 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को नहीं चलेगी. जबकि कांताबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (22862) — राउरकेला से हावड़ा के बीच 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द रहेंगी.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;