Indian Railway: बिना आधार, नहीं मिलेगा तत्काल, बंद हो जाएगा IRCTC अकाउंट...ट्रेन टिकट रिजर्वेशन पर रेलवे का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow12788135

Indian Railway: बिना आधार, नहीं मिलेगा तत्काल, बंद हो जाएगा IRCTC अकाउंट...ट्रेन टिकट रिजर्वेशन पर रेलवे का बड़ा फैसला

IRCTC Tatkal Ticket:  अगर आप ट्रेन से सफर करने के लिए टिकटों की बुकिंग IRCTC से करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे की ओर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रेलवे तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए  ई-आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने जा रहा है.

Indian Railway: बिना आधार, नहीं मिलेगा तत्काल, बंद हो जाएगा IRCTC अकाउंट...ट्रेन टिकट रिजर्वेशन पर रेलवे का बड़ा फैसला

Indian Railway: अगर आप ट्रेन से सफर करने के लिए टिकटों की बुकिंग IRCTC से करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे की ओर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रेलवे तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए  ई-आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने जा रहा है. ट्रेन टिकट बुकिंग में किसी भी फर्जीवाड़े को रोकने के लिए  रेलवे आधार वैरिफिकेशन को अनिवार्य करने की तैयारी में है.  

बदल जाएगा तत्काल टिकट बुकिंग का नियम

रेलवे तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य करने की तैयारी में है. रेल मंत्रालय इसके लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम ( CRIS) को जिम्मेदारी सौंप करता है. रेलवे तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट की ई वैरिफिकेशन को अनिवार्य करने की तैयारी कर रहा है. जिसके मुताबिक अगर आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप तत्काल टिकट की बुकिंग नहीं कर पाएंगे.  यानी साफ है कि सिर्फ आधार लिंक्ड आईआरसीटीसी आईडी से ही तत्काल टिकटों की बुकिंग संभव होगी.  आइआरसीटीसी के सारे अकाउंट होल्डर का आधार वैरिफिकेशन जरूरी होगी. जिनका अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, उनका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.  

बिना OTP नहीं बुक होगा टिकट  

आधार लिंक आईआरसीटीसी आईडी से तत्काल टिकट बुक करते वक्त आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसके बिना बुकिंग का प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगा. यानी अगर आपका IRCTC अकाउंट अब तक आधार से लिंक नहीं है तो बिना देर किए उसे फौरन पूरा कर लें. बना आधार लिंक आईआरसीटीसी अकाउंट से तत्काल टिकटों की बुकिंग नहीं हो सकेगी.  यानी अगर टिकट बुक करना है तो आधार से अपनी आईडी लिंक करनी होगी. 

तत्काल बुकिंग के लिए 10 मिनट का एक्सट्रा टाइम  

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी और कहा कि टिकट बुक कराने वाले जिन लोगों की आईडी आधार से लिंक होगी, उन्हें तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता दी जाएगी. यानी जिनकी आईआरसीटीसी आईडी आधार से लिंक होगी, उन्हें तत्काल विंडो ओपन होने से 10 मिनट पहले एक्सेस मिल जाएगा.   

2 करोड़ से अधिक अकाउंट ब्लॉक  

रेलवे ने AI का इस्तेमाल फेक आईडी को ब्लॉक करना शुरू किया है. रेलवे द्वारा विकसित किए गए विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से  2.4 करोड़ से अधिक यूजर्स को डीएक्टिवेट करते हुए उन्हें ब्लॉक किया गया है. करीब 20 लाख दूसरे अकाउंट को भी संदिग्ध पाया गया है. मौजूदा वक्त में आईआरटीसी के 13  13 करोड़ से ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर हैं, जिनमें आधार लिंक्ड  अकाउंट की संख्या 1.2 करोड़ है. आईआरसीटीसी ने उन सभी अकाउंट की जांच कर रहा है,  आधार से ऑथेंटिकेटेड नहीं है.  अनऑथेंटिकेटेड खातों को बंद करने का फैसला किया जाएगा.   

कैसे IRCTC अकाउंट को आधार से करें लिंक

  1. आईआरसीटीसी को आधार से वेरिफाई करने के लिए आईआरसीटीसी लॉगइन करें. 
  2. https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाकर अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉन-इन पूरा करें. 
  3.  होम टैब के 'My Account' ऑप्शन को क्लिक कर 'Authenticate User' पर जाएं. 
  4. स्क्रिन पर नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाले और  OTP पर क्लिक करें . 
  5. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर  आए ओटीपी को फीड करें बस हो गया आपका आईआरसीटीसी अकाउंट ई वैरिफाइड.  

 

Trending news

;