जुबली हिल्स उपचुनाव में दांव पर लगी दिग्गजों की प्रतिष्ठा, अजहरुद्दीन होंगे कांग्रेस के कैंडिडेट? इस बड़े नेता ने दिए संकेत
Advertisement
trendingNow12859846

जुबली हिल्स उपचुनाव में दांव पर लगी दिग्गजों की प्रतिष्ठा, अजहरुद्दीन होंगे कांग्रेस के कैंडिडेट? इस बड़े नेता ने दिए संकेत

Jubilee Hills by poll : कांग्रेस के कद्दावर नेता ने कहा हांलाकि आखिरी फैसला कांग्रेस हाईकमान ही लेगा, लेकिन जिसे भी टिकट मिलेगा, उसके लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे.

जुबली हिल्स उपचुनाव में दांव पर लगी दिग्गजों की प्रतिष्ठा, अजहरुद्दीन होंगे कांग्रेस के कैंडिडेट? इस बड़े नेता ने दिए संकेत

Mohammad Azharuddin: तेलंगाना के जुबली हिल्स सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेजी से बढ़ गई हैं. राजनीतिक दल अपने-अपने संभावित कैंडिटेट्स पर मंथन कर रहे हैं. हालांकि राज्य में विधानसभा की एकमात्र खाली जुबली हिल्स सीट के लिए अभी चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस का कैंडिडेट कौन होगा इसको लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है. हालांकि केसीआर की अगुवाई वाली पार्टी BRS भी इस सीट पर मजबूत प्रत्याशी की तलाश में हैं क्योंकि हैदराबाद जिले में आने वाली इस सीट पर 2014 से भारत राष्ट्र समिति (पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति) का कब्जा है.

बीआरएस और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई

जुबली हिल्स में होने वाले उपचुनाव (Jubilee Hills by poll ) को लेकर कांग्रेस में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर (Ponnam Prabhakar) ने संकेत दिए हैं कि यहां से पूर्व क्रिकेट टीम कप्तान और कांग्रेस नेता अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजहरुद्दीन की मौजूदगी में पोन्नम प्रभाकर (पार्टी की हैदराबाद इकाई के प्रभारी) ने कहा कि पार्टी इस बार किसी बाहरी उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी, बल्कि स्थानीय नेता को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा हांलिकि आखिरी फैसला कांग्रेस हाईकमान ही लेगा, लेकिन जिसे भी टिकट मिलेगा, उसके लिए एकजुट होकर काम करेंगे. 8 जून को मौजूदा विधायक और बीआरएस नेता मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण ये सीट खाली हुई है. गोपीनाथ ने 2023 के चुनाव में अजहरुद्दीन को 16,000 से भी अधिक वोटों से मात दी थी.

जुबली हिल्स में तीन बार से बीआरएस (पूर्व में टीआरएस) का कब्जा

गोपीनाथ इस सीट से लगातार तीन बार जीत चुके थे. 19 जून को अजहरुद्दीन ने खुद को जुबली हिल्स से उम्मीदवार घोषित कर दिया था. उन्होंने इसे अपनी घरेलू विधानसभा सीट बताया और कहा कि वे फिर से यहां से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि पार्टी की ओर से अब तक किसी उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.  हालांकि BRS के MLA मंगती गोपीनाथ के निधन के बाद जहां बड़े दलों ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद यूथ करेज (HYC) के संस्थापक और प्रेसीडेंट सलमान खान चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

हालांकि तेलंगाना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने अजहरुद्दीन के बयान के अगले दिन कहा कि उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. सबसे पहले इच्छुक नेता आवेदन देते हैं, इसके बाद उन नामों को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति और कार्यसमिति में भेजा जाता है, जहां अंतिम फैसला होता है. हाल ही में अजहरुद्दीन को तेलंगाना कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति में शामिल किया गया है. उनके बेटे मोहम्मद असदुद्दीन को भी कांग्रेस पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया है. (आईएएनएस)

FAQ

सवाल- जुबली हिल्ली में उपचुनाव क्यों हो रहा है? 
जवाब- 
मौजूदा विधायक के निधन के कारण ये सीट खाली हुई है.

सवाल- जुबली हिल्स सीट से पहले कौन विधायक थे?
जवाब-  
बीआरएस नेता मगंती गोपीनाथ यहां के विधायक थे.

सवाल- अजहरुद्दीन का सियासी सफर कैसे शुरु हुआ?
जवाब- अजहरुद्दीन 2009 में UP के मुरादाबाद से लोकसभा MP बने थे. 2014 में उन्हें राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से टिकट मिला, लेकिन वो हार गए. 2018 में उन्हें तेलंगाना कांग्रेस का वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया था. 2023 में उन्हें जुबली हिल्स से विधायकी का टिकट मिला था, लेकिन वो चुनाव हार गए. अब, उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस एक बार फिर उनके नाम पर विचार कर रही है, और पोनम प्रभाकर के बयान से साफ है कि अजहरुद्दीन की दावेदारी मजबूत है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;