Parliament Monsoon Session Rajya Sabha: लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में तीखी बहस जारी है. ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर विपक्षी पार्टी की तरफ लगातार तीखे सवाल पूछे जा रहे हैं. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता सदन जेपी नड्डा के बीच तीखी बहस को देखने को मिली.
Trending Photos
Mallikarjun Kharge: राज्यसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान नेता सदन जेपी नड्डा और खड़गे के बीच तीखी बहस देखने को मिली. नड्डा ने खड़गे पर निशाना साधते हुए ऐसी टिप्पोणी कर दी, जिसपर विपक्षी सांसद भड़क गए. नौबत यहां तक आ गई कि नड्डा को भरी सदन को माफी तक मांगनी पड़ गई. जेपी नड्डा ने अपना बयान वापस लेते हुए उस शब्द को कार्यवाही से हटाने का अनुरोध भी किया. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. खड़गे ने जेपी नड्डा को चेतावनी दे दी.
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने कहा कि सदन में एक हमारे बड़े सीनियर नेता हैं. उनके पास पास लंबा अनुभव है. राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा, 'वह (राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे) बहुत वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की. मैं उनका दर्द समझ सकता हूं. वह (प्रधानमंत्री मोदी) 11 साल से वहां हैं. वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.'
#WATCH | Discussion on Operation Sindoor | Leader of House in Rajya Sabha JP Nadda says, "He (RS LoP Mallikarjun Kharge) is a very senior leader but the way in which he had commented on the PM...I can understand his pain. He (PM Modi) has been there since 11 years now. He happens… pic.twitter.com/xqS4qLOOTt
— ANI (@ANI) July 29, 2025
'यह शर्म की बात है'
नड्डा के बयान पर सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नाराज हो गए. हालांकि, उन्होंने नड्डा के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं नड्डा का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं छोड़ने वाला हूं. कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा, 'इस सदन में कुछ नेता हैं जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं. नड्डा जी उनमें से एक हैं. राजनाथ जी और वह ऐसे मंत्री हैं जो अपना संतुलन खोए बिना बोलते हैं. वह आज मुझे बता रहे हैं. यह शर्म की बात है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए, मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ने वाला.'
#WATCH | Discussion on Operation Sindoor | As Leader of House in Rajya Sabha JP Nadda withdraws his comments on him, LoP in the House Mallikarjun Kharge says, "There are a few leaders in this House I have immense respect for. Nadda ji is one of them. Rajnath ji and he are… pic.twitter.com/ZPVEYBhFNw
— ANI (@ANI) July 29, 2025
'पहलगाम हमला कैसे हुआ?
वहीं, लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से कई तीखे सवाल पूछे. कांग्रेस सांसद ने सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'कल रक्षा मंत्री एक घंटे तक बोले, इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ भी पढ़ाया. लेकिन एक बात छूट गई- यह हमला कैसे हुआ?'