Tatkal Ticket New Rules: कल यानी 1 जुलाई से रेलवे कई बड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है. टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. टिकट बुकिंग के नए नियम 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं. वहीं रिजर्वेशन चार्ज को लेकर भी कल से नया नियम लागू हो रहा है.
Trending Photos
Indian Railway Rules change from 1 July: कल यानी 1 जुलाई से रेलवे कई बड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है. टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. टिकट बुकिंग के नए नियम 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं. वहीं रिजर्वेशन चार्ज को लेकर भी कल से नया नियम लागू हो रहा है. जिसके साथ ही वेटिंग टिकट वालों को बड़ी राहत मिलेगी. इन बदलावों के बाद टिकटों की बुकिंग कैसे होगी, इसे समझना भी जरूरी है. पढ़ें- आज से महंगा हुआ रेल सफर, किराया बढ़ा, रिजर्वेशन का भी बदला नियम, 1 जुलाई से तत्काल बुकिंग की टाइमिंग भी चेंज
1 जुलाई से रेलवे कौन-कौन सा नियम बदल रहा है
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए 1 जुलाई से कई बदलाव किया है. 1 जुलाई से तत्काल बुकिंग के नियम बदल रहे हैं. तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट और ऐप को आधार से लिंक करना होगा. बिना आधार लिंक आईआरसीटीसी आईडी से तत्काल बुकिंग नहीं होगी.
वेटिंग टिकट वालों को राहत
रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. रेलवे ने वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रिजर्वेशन चार्ज को ट्रेन खुलने से 4 घंटे के बजाए 8 घंटे पहले जारी करने का फैसला किया है. यानी अगर आपके पास वेटिंग टिकट है तो अब आपको ट्रेन खुलने से 8 घंटे पहले पता चल जाएगा कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं. रेलवे बोर्ड के फैसले पर अब रेल मंत्रालय ने मुहर लगा दी है. यह बदलाव उन यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा, जिन्हें अपनी सीट की जानकारी मिलने में देरी होती थी, खासकर वे जो दूर से यात्रा कर ट्रेन पकड़ने आते हैं.
नई PRS सिस्टम
रेलवे ने कहा है कि नई यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) दिसंबर 2025 तक शुरू हो जाएगी . इस पर फिलहाल CRIS की ओर से काम किया जा रहा है. इस बदलाव के बाद टिकट बुकिंग की क्षमता भी बढ़ जाएगी. फिलहाल 1 मिनट में 32,000 टिकट बुक हो सकते हैं. वहीं नई पीआरएस सिस्टम लागू होने के बाद 1 मिनट में 1.5 लाख टिकट प्रति मिनट बुक हो सकेंगे.
1 जुलाई से कैसे होगी टिकटों की बुकिंग
1 जुलाई से अगर आप अपने IRCTC लॉगइन आईडी से तत्काल टिकटों की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको अपने आईआरसीटी अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा. IRCTC के लॉगइन को आपको पहले आधार से लिंक करना होगा. बिना आधार लिंक आईआरसीटीसी अकाउंट से तत्काल टिकटों की बुकिंग के नियम बदल दिए हैं. 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट सिर्फ प्रमाणित उपयोगकर्ता ही बुक कर पाएंगे. यानी अगर आप अपने irctc लॉग इन को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट डिएक्टिव हो जाएगा.
काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए नया नियम
नए बदलाव का असर सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही नहीं बल्कि एजेंट से बुक कराए जाने वाले तत्काल टिकट पर भी होने वाला है. अब रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए भी नया नियम है. 15 जुलाई से लागू हो रहे नए नियमों के तहत, रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आपको OTP देना होगा. ओटीपी ऑथेंटिकेशन के बिना तत्काल टिकटों का बुकिंग नहीं होगी. यानी कि 15 जुलाई से जब आप टिकट काउंडर पर तत्काल टिकट बुक करवाने जाएंगे तो बुकिंग के दौरान आपके आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे फीड करने के बाद ही आपका टिकट बुक होगा.
तत्काल टिकटों की टाइमिंग
टिकट एजेंट के लिए नया नियम झटका देने वाला है. टिकट एजेंट के लिए तत्काल टिकट का विंडो बुकिंग खुलने के 30 मिनट के बाद एक्टिवेट होगा. यानी एसी क्लास में तत्काल टिकट बुक करने के लिए बुकिंग विंडो जहां सुबह 10.00 बजे से खुलता है, एजेंटों के लिए वो 10.30 बजे से खुलेगा. वहीं नॉन-एसी क्लास के लिए बुकिंग विंडो जो 11.00 बजे खुलता है, वो एजेंटों के लिए 11.30 बजे से खुलेगा.