Trending Photos
Petrol Diesel Price: इजरायल-ईरान यु्द्ध के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है. क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमत और युद्ध की वजह से सप्लाई में आने वाले संभावित बाधा को लेकर लोगों के मन में पेट्रोल-डीजल के महंगे होने का डर सता रहा है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. लोगों के तमाम सवालों पर अब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ी बात कही है.
क्या बोले हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कच्चे तेल की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में कीमतें बढ़ी नहीं, बल्कि घटी हैं. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाता, नवंबर 2021, मई 2022 और मार्च 2024 में तीन बार ऐसे मौके आए, हमने कीमतें कम कीं, इसलिए अब ये ऐसे ही रहें तो बेहतर होगा.
देश पर पर्याप्त तेल
इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है. इस समय चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.उन्होंने कहा कि इजरायल और ईरान संघर्ष के बीच मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि देश में पेट्रोल-डीजल की कोई कमी नहीं है और इस समय चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
पुरी ने आगे कहा कि वर्तमान में दुनिया में कच्चे तेल की कोई कमी नहीं है और हमारे कच्चे तेल आपूर्तिकर्ताओं की संख्या अब बढ़कर 40 हो गई है, जो कि पहले 27 थी. इसके अलावा हम खुद भी कच्चे तेल का उत्पादन कर रहे हैं. हमारा आउटपुट भी बढ़ रहा है और हमारे पास काफी स्टॉक है. एमके ग्लोबल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान प्रतिदिन लगभग 3.3 मिलियन बैरल (एमबीपीडी) कच्चे तेल का उत्पादन करता है और लगभग 1.5 एमबीपीडी का निर्यात करता है. ईरान होर्मुज स्ट्रेट के उत्तरी किनारे पर भी है, जिसके माध्यम से दुनिया में 20 एमबीपीडी से अधिक कच्चे तेल का व्यापार होता है. इस कारण मध्य पूर्व में ईरान-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद ऐसी आशंका लगाई जा रही थी कि देश को कच्चे तेल के आयात में मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. आईएएनएस