DNA Analysis on Diljit Dosanjh Hania Amir Movie: दिलजीत दोसांझ और भारत विरोधी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर की फिल्म के पाकिस्तान में काफी चर्चे हैं. अब इसी विवाद में 'गुलफाम हसन' यानी नसीरुद्दीन का पाकिस्तानी प्रेम फिर बाहर आ गया है.
Trending Photos
Diljit Dosanjh Hania Amir Controversy: हिंदी फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों के बीच गुलफाम का एक ही मतलब होता है- नसीरुद्दीन शाह. जिनका दिल इन दिनों, पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ की तरह ही..पाकिस्तान के लिए जोर-जोर से धड़कने लगा है. दिलजीत अपनी नई फिल्म के पाकिस्तान में हिट होने का जश्न मना रहे हैं और नसीरुद्दीन शाह दिलजीत के समर्थन में उतरकर KAILASA की तुलना पाकिस्तान से कर रहे हैं.
दिलजीत ने किया चिढ़ाने वाला काम
दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तान में रिलीज हुई अपनी फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में पाकिस्तानी दर्शक दिलजीत की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं. इसमें कुछ भी नया नहीं है..भारत विरोधी किरदार की वाहवाही पाकिस्तान और पाकिस्तानी हमेशा से करते आए हैं. दिलजीत ने बाद में उस वीडियो को डिलीट कर दिया. अगर ये वीडियो दिलजीत के हैंडल पर होता तब भी आज अपनी स्क्रीन पर हम इसे नहीं दिखाते. दिलजीत की टीम ने एक पोस्ट भी शेयर किया.
पोस्ट में फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का जिक्र किया गया है. कुल मिलाकर दिलजीत का अंदाज चिढानेवाला है. दिलजीत शायद ये जताना चाहते हैं कि भारत में बेशक फिल्म का विरोध हुआ और फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन इस विरोध से मेरा कुछ नहीं बिगड़ा.
विवाद में हुई 'गुलफाम हसन' की एंट्री
दिलजीत विवाद में आज फिल्मी कैरेक्टर 'गुलफाम' की एंट्री हुई है. फ्लैशबैक में जाएं तो वर्ष 1999 में आई फिल्म सरफरोश का खलनायक गुलफाम हसन आपको याद ही होगा. फिल्म में संगीतकार के तौर पर साफ-सुथरी छवि लेकिन काम भारत विरोधी. गुलफाम हसन का किरदार निभाया था नसीरुद्दीन शाह ने. जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया था. आज हमने गुलफाम का जिक्र इसलिए किया क्योंकि दिलजीत के समर्थन में नसीरुद्दीन शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
पोस्ट में नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत का समर्थन किया. अपनी पोस्ट में उन्होंने दिलजीत की फिल्म का विरोध करने वालों को गुंडा कहा. यहीं पहला सवाल उठता है. आप किसी का समर्थन करें ये आपका अधिकार है. लेकिन हमें विरोध करने के अधिकार का भी सम्मान करना चाहिए. ऐसे में दिलजीत का विरोध करने वालों को गुंडा कहना, ये कैसी भाषा है और ये कैसा अधिकार है? नसीरुद्दीन शाह को दिलजीत की फिल्म का विरोध गुंडागर्दी क्यों लग रहा है. क्या वो पाकिस्तान प्रेम में इतने डूब गए कि उन्हें भारत के खिलाफ नफरती बयान देने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमीर का विरोध करने वाले गुंडे लगने लगे.
अपने PAK प्रेम को कब छोड़ेंगे नसीरुद्दीन?
नसीरुद्दीन शाह की गिनती उम्दा अभिनेताओं में होती है. उन्हें अभिनय के लिए तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तीन फिल्मफेयर पुरस्कार और वेनिस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का वोल्पी कप मिला है. कहा जाता है कि नसीरुद्दीन शाह कैरेक्टर में डूब जाते हैं
सरफरोश फिल्म को रिलीज हुए करीब 26 वर्ष हो चुके हैं. लेकिन नसीरुद्दीन शाह शायद अभी भी गुलफाम वाली सोच में डूबे हुए हैं. वो शायद गुलफाम वाले चरित्र से अब भी बाहर नहीं निकल पाए हैं. ऐसा हमने इसलिए कहा क्योंकि दिलजीत के समर्थन वाली पोस्ट मे नसीरुद्दीन शाह ने आखिर में लिखा है कि जो लोग मुझे कहेंगे ‘पाकिस्तान जाओ’ उनको मेरा जवाब है ‘कैलासा जाओ’.
'कैलासा जाओ' कहकर क्या जताना जा रहे शाह
'कैलासा जाओ'. नसीरुद्दीन शाह किस कैलासा का जिक्र कर रहे हैं. अपनी पोस्ट में नसीरुद्दीन शाह ने ये नहीं बताया है. आजकल कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू हो रही है. इसलिए सभी जगह चर्चा कैलाश मानसरोवर की ही हो रही है. वैसे भी अंग्रेजी में कैलाश को कैलासा कहने का चलन है. नसीरुद्दीन शाह अंग्रेजीदां एलिट क्लास से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए हमारा अनुमान है कि उन्होंने कैलासा लिखकर कैलाश मानसरोवर का जिक्र ही किया है.