Hindu Girl Muslim Boy: जब इस्लाम में युवती की दिलचस्पी बढ़ने लगी तो दरक्शा ने युवती की मुलाकात मोहम्मद कैफ नाम के दूसरे आरोपी से कराई. कैफ ने युवती को डराया धमकाया और उसे प्रयागराज से लेकर केरल चले गए, जहां पीड़ित युवती का ब्रेनवॉश करके उसे आतंकवाद में धकेलने की साजिश रची गई थी.
Trending Photos
Love Jihad: पहचान बदलकर लव जिहाद के आरोप काफी वक्त से लगते रहे हैं. लेकिन यूपी के प्रयागराज से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने हिंदू लड़की को बरगलाया. फिर उसको मुसलमान बनाया और आखिर में हिंदू युवती को आतंकी बनाने की कोशिश की. इस टेरर नेटवर्क का एक सिरा प्रयागराज में है और दूसरा केरल में जिसे आपको गौर से समझना चाहिए.
जांच में क्या आया सामने?
ज़ी न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया है कि पीड़ित युवती को दरक्शा खान नाम की एक महिला ने इस्लाम कबूलने के लिए बरगलाया. जब इस्लाम में युवती की दिलचस्पी बढ़ने लगी तो दरक्शा ने युवती की मुलाकात मोहम्मद कैफ नाम के दूसरे आरोपी से कराई. कैफ ने युवती को डराया धमकाया और उसे प्रयागराज से लेकर केरल चले गए, जहां पीड़ित युवती का ब्रेनवॉश करके उसे आतंकवाद में धकेलने की साजिश रची गई थी. हालांकि परिवार की शिकायत पर पुलिस ने युवती को ढूंढ निकाला और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.
पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी मोहम्मद कैफ ने पीड़ित हिंदू युवती का शारीरिक शोषण करने की भी कोशिश की थी और इसी डर की वजह से युवती केरल पहुंचने तक दरक्शा खान और मोहम्मद का विरोध नहीं कर पाई थी. लेकिन केरल के त्रिशूर पहुंचते ही उसने स्थानीय समाजसेवी संगठनों से संपर्क किया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़ित युवती को रेस्क्यू किया.
#DNAWithRahulSinha | जिहाद को 'जिहाद' कहना गुनाह है? लव-जिहाद शब्द कहने पर क्यों दिक्कत ?#DNA #LoveJihad #UttarPradesh #Prayagraj @RahulSinhaTV pic.twitter.com/VBeD48A6zB
— Zee News (@ZeeNews) June 30, 2025
केरल ही क्यों ले जाया गया?
प्रयागराज और केरल के त्रिशूर के बीच 2180 किलोमीटर का फासला है. इसी वजह से सवाल उठ रहे हैं.आखिर आरोपियों ने पीड़ित युवती को केरल के त्रिशूर ले जाने का फैसला क्यों किया. इतने लंबे सफर में उन्हें कही भी पकड़ा जा सकता था तो फिर आरोपियों ने केरल तक जाने का रिस्क क्यों उठाया. इन सवालों का जवाब भी पुलिस ने ढूंढ निकाला है.
पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि आरोपी दरक्शा खान का कनेक्शन प्रतिबंधित आतंकी संगठन PFI से था. पीड़ित युवती से पहले दरक्शा ने दो और लड़कियों को केरल भेजा था. पिछले 3 सालों में दरक्शा पांच बार केरल जा चुकी है और लड़कियों को भेजने के बदले में उसे केरल में PFI के सदस्यों से पैसे मिलते थे.
कट्टरपंथ के वायरस से ग्रसित केरल!
पिछले दस सालों में देश के सबसे शिक्षित राज्यों में शामिल केरल कट्टरपंथ और आतंक के वायरस से ग्रसित हो चुका है. PFI के साथ ही साथ इस्लामिक स्टेट जैसे खतरनाक आतंकी संगठन का भी केरल से रिश्ता रहा है. इस रिश्ते को समझने के लिए आपको केरल और इस्लामिक स्टेट के इतिहास का काला चैप्टर जानना चाहिए.
साल 2017 में केरल पुलिस ने एक डाटा जारी किया था, जिसके मुताबिक राज्य में तकरीबन 100 से ज्यादा युवक इस्लामिक स्टेट की आतंकी विचारधारा से प्रभावित थे. NIA ने इस मामले में 19 केस दर्ज किए थे, जिनमें से एक केस ऐसा था, जिसमें एक साथ केरल के 22 नौजवान इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए अफगानिस्तान चले गए थे. इसी तरह साल 2015 से लेकर 2016 के बीच केरल की ही तीन ईसाई युवतियों ने इस्लाम कबूला और ये तीनों अफगानिस्तान चली गई थीं, जहां इन तीनों युवतियों ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से शादी कर ली थी.
आतंकी बनाने की साजिश और केरल में आतंकी संगठनों का इतिहास अब यूपी पुलिस भी ऐसे सभी पहलुओं के तार जोड़ रही है ताकि ये पता चल सके कि हिंदू युवतियों को मुसलमान बनाकर दरक्शा खान और मोहम्मद कैफ किस देश विरोधी एजेंडा को पूरा करने की साजिश रच रहे थे.