1 साल में ही दोगुना से ज्यादा...इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बरसाया निवेशकों पर पैसा, जानिए क्या है कारोबार
Advertisement
trendingNow12727826

1 साल में ही दोगुना से ज्यादा...इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बरसाया निवेशकों पर पैसा, जानिए क्या है कारोबार

Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्मॉलकैप FMCG कंपनी GRM Overseas के शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है. अब कंपनी ने क्रेडिट रेटिंग को लेकर अपडेटेड जानकारी दी है. 

 

1 साल में ही दोगुना से ज्यादा...इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बरसाया निवेशकों पर पैसा, जानिए क्या है कारोबार

GRM Overseas Share Price: एग्री-फूड इंडस्ट्री की मल्टीबैगर स्मॉलकैप FMCG कंपनी GRM Overseas एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी ने अपनी बैंक फैसिलिटी को लेकर लेटेस्ट क्रेडिट रेटिंग के बारे में अपडेट साझा किया है.  पिछले एक साल में कंपनी ने 124% का बंपर रिटर्न दिया है.

कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एक्यूइट रेटिंग्स एंड रिसर्च लिमिटेड ने अपनी 312 करोड़ रुपये की बैंक सुविधाओं पर लॉन्ग टर्म के लिए Acuite A-' और शॉर्ट टर्म के लिए Acuite A2+ की रेटिंग दी है.

रेटिंग को लेकर कंपनी ने कहा है कि GRM Overseas की रेटिंग को इसलिए बरकरार रखा गया है कि क्योंकि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है. कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है और वित्त वर्ष 2025 की पहली 9 महीनों में कंपनी के आय में सुधार हुआ है.

हालांकि, मुनाफे के मार्जिन में थोड़ी गिरावट आई है. इसके अलावा, रेटिंग को मजबूती इस बात से भी मिलती है कि मैनेजमेंट को लंबे समय का अनुभव है और कंपनी की एग्री-फूड इंडस्ट्री में अच्छी पहचान है.

क्या है कंपनी का कारोबार?

फाइलिंग में यह भी कहा गया है कि रेटिंग को लेकर कामकाज में भारी वर्किंग कैपिटल की जरूरत, कृषि-जलवायु परिस्थितियों पर निर्भरता, इन्वेंटरी से जुड़े जोखिम, एक्सपोर्ट मार्केट की आर्थिक स्थिति, विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव और सरकारी नियमों का असर जैसे कुछ लिमिटेशन भी हैं. 

GRM Overseas मुख्य रूप से देश और विदेशों में ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड बासमती चावल की मिलिंग, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग का काम करती है. 

एक साल में ही दोगुना से ज्यादा पैसा

GRM Overseas के शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है. मंगलवार को भी कारोबारी सत्र के दौरान इस स्टॉक में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई और BSE पर 323.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ. हालांकि, बुधवार को कंपनी के शेयर में 0.42% की गिरावट देखी गई है. 

वहीं, साल 2025 में अब तक इस इस स्मॉलकैप एफएमसीजी स्टॉक ने 61% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. जबकि पिछले एक साल में कंपनी ने 124% का बंपर रिटर्न दिया है. यानी, एक साल में ही इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है. शेयर के  52वीक हाई की बात करें तो यह 331 रुपया रहा है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹1939 करोड़ है. 

डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;