टाटा ग्रुप के इस शेयर में भारी ग‍िरावट, पहली त‍िमाही में ब‍िक्री कम होने से टूटा स्‍टॉक
Advertisement
trendingNow12823483

टाटा ग्रुप के इस शेयर में भारी ग‍िरावट, पहली त‍िमाही में ब‍िक्री कम होने से टूटा स्‍टॉक

Tata Motors Sales: कमर्श‍ियल व्‍हीकल सेगमेंट में इंटरनेशनल ब‍िजनेस में जोरदार इजाफा दर्ज हुआ, जिसमें बिक्री में 68 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. यात्री वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 1,24,809 यूनिट्स बेची हैं, जिनमें 16,231 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं.

टाटा ग्रुप के इस शेयर में भारी ग‍िरावट, पहली त‍िमाही में ब‍िक्री कम होने से टूटा स्‍टॉक

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स की तरफ से एक द‍िन पहले 1 जुलाई को FY 2026 की पहली तिमाही की बिक्री के आंकड़े जारी किये गए. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की ब‍िक्री घटकर 2,10,415 यूनिट रह गई, जो कि वित्त वर्ष 2025 की समान अवधि में 2,29,891 यूनिट्स के मुकाबले 8.3 प्रतिशत कम है. टाटा मोटर्स के कमर्श‍ियल और व्‍हीकल सेग्‍मेाट दोनों ही सेगमेंट की वॉल्यूम में गिरावट देखी गई. समीक्षा अवधि के दौरान कमर्श‍ियल व्‍हीकल की बिक्री 85,606 यूनिट्स रही, जो साल-दर-साल आधार पर 6 प्रतिशत कम है. इसके अलावा पैसेंजर व्‍हीकल की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 1,24,809 यूनिट्स रह गई.

कमर्श‍ियल वाहनों की ब‍िक्री में 68 प्रतिशत का इजाफा

जून 2025 में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री भी जून 2024 की तुलना में 12 प्रतिशत कम रही. हालांकि, कंपनी का इंटरनेशनल ब‍िजनेस अच्छा रहा है. कमर्श‍ियल व्‍हीकल सेगमेंट में इंटरनेशनल ब‍िजनेस में जोरदार इजाफा दर्ज हुआ, जिसमें बिक्री में 68 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. टाटा मोटर्स के एग्‍जीक्‍यूट‍िव डायरेक्‍टर गिरीश वाघ ने कहा कि कंपनी के कमर्श‍ियल व्‍हीकल ब‍िजनेस के लि‍ए पहली तिमाही की शुरुआत खासकर भारी और छोटे वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में धीमी रही.

पहली तिमाही में सवा लाख यूनिट्स बेचीं
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जून से कुछ सुधार हुआ और कंपनी अनुकूल मानसून पूर्वानुमान, अपेक्षित दरों में कटौती और बढ़ते बुनियादी ढांचे के विकास के कारण आशावादी बनी हुई है.' टाटा मोटर्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा कि उम्मीद है कि इंडस्ट्री के सुस्त आउटलुक के बावजूद, अपने नए लॉन्च और विस्तारित ईवी पोर्टफोलियो के माध्यम से कंपनी की बिक्री को गति मिलेगी. यात्री वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 1,24,809 यूनिट्स बेची हैं, जिनमें 16,231 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं.

महिंद्रा के निर्यात में 36 प्रतिशत का इजाफा हुआ
अन्य प्रमुख भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2025 में मजबूत प्रदर्शन किया. कंपनी ने महीने के दौरान निर्यात सहित 78,969 वाहन बेचे, जो जून 2024 की तुलना में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. अकेले एसयूवी सेग्‍मेंट में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 47,306 यूनिट्स बेचीं, जो सालाना आधार पर 18 प्रतिशत ज्‍यादा है. अप्रैल-जून की अवधि के दौरान महिंद्रा के निर्यात में भी 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि ग्राहकों को मूल्य प्रदान करने पर कंपनी के फोकस ने इसकी मजबूत वृद्धि को बढ़ावा दिया है और हम आने वाली तिमाहियों के बारे में आश्‍वस्‍त है. (IANS) 

About the Author
author img
क्रियांशु सारस्वत

ज़ी हिंदी डिजिटल में बिजनेस एडिटर के रूप में कार्यरत. 2009 में अमर उजाला के साथ कर‍ियर की शुरुआत. प‍िछले 16 साल में अमर उजाला, दैनिक जागरण, ह‍िन्‍दुस्‍तान और टाइम्‍स इंटरनेट जैसे प्रत‍िष्‍ठ‍ित संस्...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;