India Pakistan Exercise in Arabian Sea: रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे. पाकिस्तानी नौसेना ने भी अपने जलक्षेत्र में अभ्यास करने के लिए एयरमैन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है.
Trending Photos
Indian Navy Drill in Arabian Sea:ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडियन नेवी का जलवा देखने को मिलेगा. जानकारी मिली है कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत अरब सागर में अभ्यास करेंगे. रक्षा सूत्रों के मुताबिक यह अभ्यास 11 और 12 अगस्त होगा. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तानी नौसेना ने भी अपने जलक्षेत्र में अभ्यास करने के लिए एयरमैन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है. 7 मई को भारत ने पहलगाम में हुए कायराना हमले के बदले में पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तौर पर करारा जवाब दिया था. भारत ने इस ऑपरेशन तहत के पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की तो भारत ने उसके सभी हमलों को नाकाम बना दिया और उसके कई एयरबेस को तबाह कर दिया.
Indian Navy warships would be carrying out drills in the Arabian Sea on August 11-12. Pakistan Navy has also issued a Notice to Airmen (NOTAM) for carrying out drills in its waters: Defence Sources pic.twitter.com/R1L4ogqkVh
— ANI (@ANI) August 10, 2025
हाल ही में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 विमान गिराए थे. शनिवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ये विमान S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से मार गिराए गए. इन पांच लड़ाकू विमानों के अलावा, पाकिस्तान का एक बड़ा एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW\&C) यानी शुरुआती चेतावनी वाला विमान भी नष्ट किया गया.
एयर चीफ मार्शल के मुताबिक,'हमारे पास पांच लड़ाकू विमानों की पुष्टि है और एक बड़ा विमान जो या तो इलेक्ट्रॉनिक खुफिया (ELINT) विमान था या को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया.' उन्होंने इसे अब तक का सबसे बड़ा सतह-से-आसमान मारक हमले में गिराया गया विमान बताया.