Advertisement
trendingPhotos2875284
photoDetails1hindi

बंगाली ज्वेलरी के आगे फेल हैं मॉडर्न और टेंपल जूलरी, इन डिजाइन्स पर जाएगा हर महिला का दिल

भारत में राज्यों में कल्चर से हिसाब से चीजें बदल जाती हैं. फूल, फैशन, भाषा के साथ-साथ जूलरी के डिजाइन भी बदल जाते हैं. उसकी तरह बंगाली पैटर्न की जूलरी की अलग की खूबसूरती होती है.

बंगाली पैटर्न जूलरी के लेटेस्ट डिजाइन

1/5
बंगाली पैटर्न जूलरी के लेटेस्ट डिजाइन

बंगाली जूलरी के तरह-तरह पैटर्न बनाए जाते हैं. इनकी जूलरी में फ्लोरल पैटर्न, फिलीग्री पैटर्न और नेचर से प्रेरित पैटर्न के डिजाइन शामिल होते हैं. साथ ही इन जूलरी में बहुत कम मीनाकरी और स्टोन का काम होता है. इस खबर में हम आपको खूबसूरत और बारीकी से तैयार की गई बंगाली जूलरी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे. 

 

बंगाली स्टाइल कनौटी इयररिंग

2/5
बंगाली स्टाइल कनौटी इयररिंग

कनौटी इयररिंग काफी पुरानी और ट्रेडिशनल बंगाली ज्वेलरी में से एक है. बंगाली स्टाइल कनौटी इयररिंग पूरे काम को ढक देती है. बंगाल के साथ-साथ महाराष्ट्र और साउथ इंडिया में भी कई महिलाएं कनौटी इयररिंग पहनती हैं. लेकिन बंगाली इयररिंग की डिजाइन काफी बारीकी से बनाई जाती है. 

 

बंगाली पैटर्न चांदबाली

3/5
बंगाली पैटर्न चांदबाली

हर शादीशुदा महिला को चांदबाली पसंद होती है. खासकर नई-नवेली दुल्हनों के पास चांदबाली तो जरूर होती है. वहीं बंगाली पैटर्न की चांदबाली की अपनी खासियत होती है. इसका काफी भड़कदार और सुंदर लुक होता है. इसमें बारीकी से बंगाली कारीगरी की होती है, जो इसके ट्रेडिशनल लुक को दर्शाती है. इसके कई डिजाइन होते हैं, आप इसे अपने बजट और पसंद के हिसाब के खरीद सकते हैं. 

 

बंगाली कान पासा

4/5
बंगाली कान पासा

बंगाली पैटर्न की जूलरी में कान पासा इयररिंग्स भी काफी मशहूर है. ये टॉप्स की तरह होती है, लेकिन इसकी साइज नॉर्मल टॉप्स के बड़ी और गोल होती है. इसमें बंगाली कारीगरी से फूल, पत्तों की बारीक डिजाइन बनाई जाती है. इसे भी कई अपनी बजट और पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं. हर उम्र की बंगाली महिलाएं कान पासा पहनना पसंद करती हैं.

 

बंगाली पैटर्न चोकर डिजाइन

5/5
बंगाली पैटर्न चोकर डिजाइन

ऐसे तो कई तरह के चोकर डिजाइन मार्केट में मौजूद हैं. लेकिन उन सब में बंगाली पैटर्न की चोकर डिजाइन की अपनी खूबसूरती होती है. आज के समय के टेंपल पैटर्न, मॉडर्न स्टाइल, नग-मोती से अलग हटके इसकी डिजाइन होती है. बंगाली स्टाइल की चोकर आप 15 ग्राम से लेकर 10 तोले तक बनवा सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;