indian Railway Latest Rules: रेल से सफर करने वालों के लिए काफी कुछ बदल गया है. रेलवे ने कई बड़े बदलाव किए हैं. तत्काल टिकट से लेकर रिजर्वेशन चार्ज तक, ट्रेन किराए से लेकर वेटिंग टिकट तक के नियम बदल दिए गए हैं.
Trending Photos
Indian Railway: रेल से सफर करने वालों के लिए काफी कुछ बदल गया है. रेलवे ने कई बड़े बदलाव किए हैं. तत्काल टिकट से लेकर रिजर्वेशन चार्ज तक, ट्रेन किराए से लेकर वेटिंग टिकट तक के नियम बदल दिए गए हैं. रेलवे ने वेटिंग टिकट को लेकर बड़ा बदलाव किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़े बदलाव करते हुए वेटिंग टिकटों की लिमिट तय कर दी है.
सिर्फ इतने वेटिंग टिकट ही जारी होंगे
रेलवे ने वेटिंग टिकटों की लिमिट तय करते हुए इसकी सीमा तय कर दी है. नए नियम के तहत अब ट्रेनों में पहले से 25 फीसदी कम वेटिंग टिकट जारी होंगे. रेलवे ने पैसेंजर्स प्रोफाइल मैनेंजमेंट के तहत डेटा एनालिसिस करने के बाद ये फैसला लिया है. रेलवे के इस फैसले से न केवल कोचों में भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा, बल्कि वेटिंग टिकटों के कंफर्म होने की संभावना भी बढ़ेगी. रेलवे के फैसले के मुताबिक जिन ट्रेनों में ज्यादा कैंसिलेशन हो रहे हैं. वहीं कम कैंसिलेशन वाली गाड़ियों में कम वेटिंग लिस्ट होंगे. फैसले से कंफर्म टिकट पर यात्रियों को आसानी होगी.
तत्काल टिकटों का बदला नियम
रेलवे ने तत्काल टिकटों के नियम में बदलाव करते हुए आधार को अनिवार्य कर दिया है. रेलवे ने 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है. IRCTC के लॉगइन को आपको पहले आधार से लिंक करना होगा. बिना आधार लिंक आईआरसीटीसी अकाउंट से तत्काल टिकटों की बुकिंग के नियम बदल दिए हैं.
बढ़ सकता है रेल किराया
रेलवे बोर्ड ने 1 जुलाई से ट्रेन किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है. इस प्रस्ताव के मुताबिक 1 जुलाई से सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रे्नों के किराए में बढ़ोतरी हो सकती है. नॉन एसी का किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी कोच का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया जा सकता है.
रिजर्वेशन चार्ज
रेलवे ने नए बदलाव के तहत रिजर्वेशन चार्ज को यात्रा से 4 घंटे पहले जारी करने के बजाए 24 घंटे पहले जारी करने का फैसला किया है. रेलवे ने तय किया है कि ट्रेन खुलने से 24 घंटे पहले ही रिजर्वेशन का चार्ज जारी कर दिया जाएगा. ऐसा करने से यात्रियों को सफर में आसानी होगी.
तत्काट टिकटों की टाइमिंग बदली
रेलवे ने टिकट एजेंटों पर लगाम लगाने के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव किया है. 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने के लिए एजेटों के समय में बदलाव कर दिया है. रेलवे के नए नियम के मुताबिक बुकिंग एजेंटों के लिए एसी क्लास के तत्काल टिकट की बुकिंग की टाइमिंग 10.30 बजे से और स्लीपर के लिए 11.30 बजे से होगा.