₹2 लाख करोड़ ले डूबा TATA का ये शेयर, रतन टाटा की इस कंपनी के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12661789

₹2 लाख करोड़ ले डूबा TATA का ये शेयर, रतन टाटा की इस कंपनी के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Tata Shares: भारत आ रही टेस्ला कार अपने साथ कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए चिंताएं लेकर आ रही है.खासकर उन कंपनियों के लिए जो ईवी सेक्टर में तेजी से अपना विस्तार कर रही है. आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा हो या फिर रतन टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स.

  ₹2 लाख करोड़ ले डूबा TATA का ये शेयर, रतन टाटा की इस कंपनी के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Tata Motors Share: भारत आ रही टेस्ला कार अपने साथ कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए चिंताएं लेकर आ रही है.खासकर उन कंपनियों के लिए जो ईवी सेक्टर में तेजी से अपना विस्तार कर रही है. आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा हो या फिर रतन टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स. टेस्ला के भारत आने से इन कंपनियों की चिंताएं बढ़ने वाली है. रतन टाटा के दिल के करीब रहने वाली टाटा मोटर्स को एक तरफ टेस्ला से चुनौती मिलेगी तो दूसरी ओर शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयरों का बुरा हाल है. 

टाटा मोटर्स का हाल बेहाल  

शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर ( TATA MOTORS SHARE) अपने लाइफ टाइम हाई से 44 फीसदी तक टूट चुके हैं. कंपनी का मार्केट  वैल्यूएशन करीब 2 लाख करोड़ रुपए तक घट चुका है. हालात ऐसे बने कि टाटा मोटर्स निफ्टी का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बन गया है. जुलाई 2024 में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 1,179 रुपये थी, जो अब गिरकर 661.75 रुपये पर पर आ चुकी है. 

क्यों गिर रहा है टाटा मोटर्स का शेयर

टाटा मोटर्स के शेयर भारी दवाब में हैं. चीन और यूके जैसे प्रमुख बाजारों में जगुआर लैंड रोवर की घटती मांग, यूरोप में बनी कारों पर अमेरिका में बढ़ते टैरिफ और भारत में शेयर बाजार के बुरे हाल की वजह से टाटा मोटर्स के शेयर बुरी तरह से गिरे हुए हैं.  इतना ही नहीं घरेलू स्तर पर, मध्यम और भारी कॉर्मिशियल व्हीक्लस की घटती डिमांड, पैसेंजर्स और ईवी व्हीक्लस सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते टाटा मोटर्स के शेयरों में दवाब देखा जा रहा है.  स्थिति ऐसी ही कि बस यही उम्मीद की जा रही है कि भारत आ रही टेस्ला को टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स के शेयर को फिर से जागना होगा. लोगों को भरोसा दिलाना होगा कि  टाटा की कारें टेस्ला को चुनौती देने के लिए तैयार है.  
  
टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को किया निराश  

सीएलएसए के अनुसार, टाटा की जेएलआर वर्तमान में वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित ईवी/ईबीआईटीडीए के 1.2x पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि ये उसके  ऐतिहासिक वैल्यूएशन मल्टीपल 2.5x से काफी कम है.  बीएनपी पारिबा ने  935 रुपए के टागरेट प्राइस के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग देते हुए ये स्वीकार किया है कि स्टॉक में निकट अवधि में पॉजिटिव ट्रेजेक्ट्री नहीं दिख रही है. अभी शेयर कंसोलिडेशन फेज में है.  
  
क्या लौटेगी टाटा मोटर्स में तेजी?

टाटा मोटर्स के निवेशकों को निराश होने की जरूरत नहीं है. निकट अवधि की चिंताओं के बावजूद, टाटा मोटर्स के पास कुछ उम्मीदें बची हैं.  सीएलएसए की माने तो  आकर्षक वैल्यूएशन और मजबूत साइकिल रिकवरी के दम पर ये शेयर ‘हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ में अपग्रेड किया गया है. आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स की एफसीएफ यील्ड में सुधार होना तय है. यानी आने वाले दिनों में शेयर में तेजी लौट सकती है.  
 

About the Author
author img
बवीता झा

बवीता झा
Zee News Hindi ( Digital) में  बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत. बिजनेस जगत की खबरों की पेचीदगियों को सरल भाषा में लिखना और अपने पाठकों से कनेक्ट करने में खास रूचि. ग्लोबल ट्रेड शेयर बाजार ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;