Success Story in Hindi: पढ़ें बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले अनुराग कुमार की, जिन्होंने दो बार यूपीएससी परीक्षा पास की और IAS बन गए.
Trending Photos
IAS Kumar Anurag Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस (UPSC) को देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है. हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होते हैं. वहीं, कई छात्र इस परीक्षा को पहली ही प्रयास में पास कर लेते हैं तो वहीं कुछ इस परीक्षा को पास करने में असफल हो जाते है, लेकिन एक चीज जो इस परीक्षा से निकलकर आती है वो है हर एक उम्मीदवार की एक कहानी, जो युवाओं के लिए प्रेरणा बन जाती है. ऐसी ही एक सफलता की कहानी हम आज आपके लिए लेकर आए हैं जो लोगों के लिए किसी मोटिवेशन स्टोरी से कम नहीं है.
हम बात कर रहे हैं बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले अनुराग कुमार की, जिन्होंने साल 2018 में दोबारा यूपीएससी परीक्षा देकर ऑल इंडिया 48वीं रैंक हासिल की औक अब आईएएस बनकर देश की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं. बता दें, अनुराग ने अपने जीवन में कई बार असफलता देखी है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी है.
अनुराग की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से की है. इसके बाद उन्होंने अपना माध्यम बदल लिया. इस दौरान उन्हें तालमेल बैठाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, अनुराग कुमार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे. वहीं, 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा में मैथ्स विषय में वह फेल हो गए थे. हालांकि फिर उन्होंने बोर्ड परीक्षा पास कर ली. आगे की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के श्री राम कॉलेज से की, लेकिन दूसरे ही साल में उनका बैक लग गया था. हार ना मानते हुए उन्होंने जमकर मेहनत की और पढ़ाई कंप्लीट की.
बता दें, साल 2017 में अनुराग कुमार ने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. उस वक्त उनकी रैंक 677 आई थी, लेकिन वह इस रैंक से खुश नहीं थे. इसलिए दोबारा उन्होंने इस परीक्षा को दिया और 48वीं रैंक हासिल कर अपने सपने को पूरा किया और अब आईएएस के पद पर हैं. उनकी शादी यूपीएससी टॉपर अनन्या सिंह से हुई, जो प्रयागराज की रहने वाली है. साल 2019 में उन्होंने 51वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की थी.